"Brock Lesnar ने मुझे चोटिल कर दिया"- WWE दिग्गज ने द बीस्ट द्वारा 6 महीने में लगातार दो बार हुई गर्दन की इंजरी पर दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज का बड़ा बयान आया सामने
WWE दिग्गज का बड़ा बयान आया सामने

WWE: कर्ट एंगल (Kurt Angle) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच दुश्मनी को शायद ही कोई WWE फैन भूल पाएगा। दोनों ही रेसलर्स ने साथ मिलकर कई यादगार मैच दिए हैं। हालांकि, उनके मैच हमेशा से ब्रूटल रहे हैं और कई बार एंगल इसी बीच चोटिल भी हुए हैं। एंगल ने थोड़े समय पहले ही बताया कि उन्हें ढाई साल के अंदर 4 बार गर्दन में चोट आई थी।

Ad

WWE दिग्गज कर्ट एंगल हाल ही में Joe Rogan Experience पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने अपनी गर्दन की चोट को लेकर बात की और बताया कि द बीस्ट ने दो बार उन्हें चोटिल कर दिया था। उन्होंने द बीस्ट के साथ अपने मैच और बुरी तरह से इंजर्ड होने को लेकर बात करते हुए कहा,

"सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेरी गर्दन दोबारा टूट गई थी। ब्रॉक लैसनर ने 6 महीने बाद मेरी गर्दन तोड़ दी थी। उन्होंने मेरे सिर पर चेयर से हमला किया था। उन्होंने एकदम टॉप पर हमला कर दिया था। असल में आपको चेयर से साइड में मारना होता है, जिससे गर्दन पर दबाव नहीं बने क्योंकि सिर पर वार करने से असर नीचे गर्दन तक जाता है। उन्होंने (ब्रॉक लैसनर) मुझे सीधा सिर पर स्टील चेयर से मारा और मेरी गर्दन दोबारा टूट गई। गर्दन के वेर्टेब्रे में क्रैक आया और इसी वजह से मुझे बाहर रहना पड़ा। मैंने दोबारा सर्जरी कराई। मैं लगभग 3 महीनों तक बाहर रहा। मैं Wrestlemania के लिए वापस आया था और दोबारा मैंने अपनी गर्दन को चोटिल करा लिया। असल में मैं गर्दन की चोट के पूरी तरह से ठीक होने से पहले ही जल्दबाजी कर रहा था। WWE में ढाई साल के अंदर मेरी गर्दन 4 बार चोटिल हुई थी।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Kurt Angle और Brock Lesnar के बीच हुआ था तगड़ा WrestleMania मैच

2003 में ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल की दुश्मनी काफी चर्चा का विषय थी और दोनों ही SmackDown के सबसे बड़े स्टार्स थे। उनके बीच WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 19 में ऐतिहासिक मैच हुआ था। इस मैच में द बीस्ट ने एंगल को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। उनके बीच इसके अलावा भी कुछ शानदार मैच हुए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications