Brock Lesnar & Braun Strowman: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने हाल ही में कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की याद दिलाते हैं। कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने शो 'The Kurt Angle' पर ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में बात की। इस दौरान कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की काफी तारीफ की और उनकी तुलना ब्रॉक लैसनर से कर डाली। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अपनी तुलना ब्रॉक लैसनर से किया जाना बहुत बड़ी बात है।
कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में बात करते हुए कहा-
" मैं ब्रॉन के खिलाफ रेसलिंग करना पसंद करूंगा। वो बड़े साइज के होने के बावजूद भी काफी फुर्तीले हैं। उनकी ताकत, फुर्ती और फिटनेस मुझे ब्रॉक लैसनर की याद दिलाती है। हालांकि, वो इस मामले में ब्रॉक लैसनर जितने शानदार नहीं हैं लेकिन वो इस चीज़ के काफी करीब हैं।"
वहीं, अगर ब्रॉक लैसनर की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2022 इवेंट में लड़ा था। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले को हराकर Royal Rumble 2022 में मिली पिछली हार का बदला लिया था। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच तीसरा मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिल सकता है।
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच बड़ा फिउड देखने को मिल चुका है
WWE SummerSlam 2017 के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर को चोकस्लैम देकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को No Way 2017 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। हालांकि, इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स को साल 2018 में बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ दो मौकों Royal Rumble और Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। इन दोनों मैचों में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।