"वो Brock Lesnar से बेहतर हैं"- WWE से रिलीज किए गए गोल्ड मेडलिस्ट की Hall of Famer ने द बीस्ट से की तुलना, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज का ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज का ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Legend Thinks Former WWE Star Better Than Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) को WWE रिंग में कदम रखने वाले दो सबसे अच्छे एथलीट्स में गिना जाता है। दोनों ने कई बार रिंग में एक-दूसरे के साथ काम किया है और वो लैसनर को अच्छे से जानते हैं। इसके बावजूद एंगल WWE द्वारा निकाले गए एक स्टार को द बीस्ट से बेहतर मानते हैं।

WWE Hall of Famer असल में गेबल स्टीवसन की बात कर रहे थे। मई 2024 को उन्हें WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। WWE से जाने के बाद स्टीवसन ने Buffalo Bills के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, जबकि उन्होंने कभी फुटबॉल नहीं खेला है। The Kurt Angle Show पर दिग्गज ने स्टीवसन की तुलना ब्रॉक लैसनर से की। उन्होंने कुछ मामलों में गेबल को द बीस्ट के मुकाबले आगे बताया। उन्होंने कहा,

"वो (गेबल स्टीवसन) काफी शानदार एथलीट हैं। अगर आपको लगता है कि ब्रॉक लैसनर एक एथलीट हैं? तो फिर वो कुछ हद तक ब्रॉक से बेहतर हैं। मेरे लिए यह कहना बहुत मुश्किल हो रहा है क्योंकि ब्रॉक लैसनर का साइज काफी बड़ा है। वो शानदार एथलीट हैं। वो और गेबल दोनों ही अच्छे हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद स्टीवसन काफी तेज और एथलेटिक हैं। मैंने उन्हें खड़े-खड़े बैकफ्लिप करते हुए देखा है। वो 250 पाउंड के मॉन्स्टर हैं। वो जिस तरह की चीज़ें कर पाते हैं, उनके लिए ही यह अच्छी चीज़ है। यह शानदार चीज़ है और इसी वजह से मैं सरप्राइज नहीं हूं कि उन्होंने बफेलो बिल्स के साथ साइन किया।"
youtube-cover

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने गेबल स्टीवसन के साथ अपनी पहली मुलाकात का किया खुलासा

कर्ट एंगल पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थे, जिन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। स्टीवसन ने 2020 Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल जीता था और वो WWE से जुड़े वाले ऐसे दूसरे स्टार बने। वो एक तरह से कर्ट की राह पर थे। एंगल ने इसी बातचीत के दौरान गेबल से हुई पहली मुलाकात को लेकर बताया। उन्होंने कहा,

"मैं उनसे मिला था। उन्होंने कहा, 'कर्ट एंगल, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं आपके करियर का सम्मान करता हूं और आपकी तरह बनना चाहता हूं।' मैंने उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने आगे कहा, 'पता है? मैं आपसे बेहतर बनना चाहता हूं।' मुझे महसूस हुआ कि उन्होंने क्या ही बात बोल दी है। मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications