"नहीं, मैं यह नहीं करने वाला हूं" - जानिए किस WWE दिग्गज ने John Cena को हराकर चैंपियन बनने से किया था मना, क्या है पूरा मामला?

WWE सुपरस्टार जॉन सीना से टाइटल जीतने से मना किया था
WWE सुपरस्टार जॉन सीना से टाइटल जीतने से मना किया था

Mark Henry: रेसलिंग दिग्गज मार्क हेनरी (Mark Henry) ने हाल में बताया कि उन्होंने जॉन सीना (John Cena) से WWE टाइटल जीतने से मना कर दिया था। उन्होंने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के निर्देश को मानने से इंकार कर दिया था। यह बात उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान साझा की।

Ad

मार्क हेनरी इस समय बातचीत और चर्चा का विषय इसलिए हैं क्योंकि उनके 2013 वाले फेक रिटायरमेंट वाले सैगमेंट की तरह ही एजे स्टाइल्स ने हाल में SmackDown में सैगमेंट किया था। एक तरफ जहां हेनरी ने सीना पर हमला किया था, तो वहीं स्टाइल्स ने कोडी रोड्स पर अटैक किया था।

पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने हाल में Busted Open पर बताया कि उनके फेक रिटायरमेंट वाले सैगमेंट के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें जॉन सीना से टाइटल जीत लेने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था। उसके पीछे उन्होंने अपनी चोट और साथ में चैंपियन बनने के कारण होने वाले शेड्यूल और प्रेशर को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा,

"नहीं मैं यह नहीं करने वाला हूं।"
Ad

WWE सुपरस्टार जॉन सीना और मार्क हेनरी के बीच 2013 के Money in the Bank में हुआ था WWE टाइटल मैच

इस फेक रिटायरमेंट वाले प्रोमो सैगमेंट के बाद जॉन सीना और मार्क हेनरी के बीच 2013 में WWE Money in the Bank में एक टाइटल मैच हुआ था। इस मैच में कुल 15 मिनट का जबरदस्त एक्शन था लेकिन आखिरकार इसमें चैंपियन को जीत मिली थी। मार्क इस मैच में चैंपियन बनने के बेहद करीब आ गए थे लेकिन वह जीतने में असफल रहे थे। जॉन ने STF लगाकर चैंपियनशिप रिटेन की थी।

मार्क ने SummerSlam 2013 में एक रीमैच की रिक्वेस्ट की थी। मैच में द शील्ड ने आकर हेनरी पर जबरदस्त अटैक कर दिया था। इसके चलते वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन 2011 के बाद पहली बार एक बेबीफेस बन गए थे। मार्क और जॉन दोनों ही इस समय रेसलिंग और रिंग से दूर हैं। इस समय यह खबरें भी आ रही हैं कि मार्क का AEW कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। यह देखना होगा कि क्या वह WWE में दोबारा वापसी करेंगे, या नहीं?

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications