Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन (Matt Morgan) की माने तो इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रन का कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों अंत होना चाहिए। कोडी ने लगातार दूसरे साल Royal Rumble मैच जीतकर रोमन के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बनाई है। यह मुकाबला WrestleMania XL Night 2 में देखने को मिलने वाला है।
हाल ही में Gigantic Pop पॉडकास्ट पर एक फैन ने मैट मॉर्गन और उनके को-होस्ट से अमेरिकन नाईटमेयर के हाथों ट्राइबल चीफ का ऐतिहासिक टाइटल रन खत्म करने के बारे में पूछा। इसके जवाब में मैट ने कहा कि अगर कोडी रोड्स WrestleMania में रोमन रेंस से टाइटल नहीं जीतते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा। पूर्व WWE सुपरस्टार ने कहा,
"हां, कोडी को टाइटल जीतना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुझे काफी दुख होगा। अगर वो असफल होते हैं तो मेरा दिल टूट जाएगा।"
WWE WrestleMania XL में टाइटल हारने पर रिटायर हो सकते हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस ने Survivor Series 2012 में द शील्ड मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो मौजूदा समय में WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। रोमन ने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1300 दिन पूरे किए हैं। अगर वो WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों टाइटल हारते हैं तो WWE में उनके ऐतिहासिक रन का अंत हो जाएगा।
रोमन रेंस ने A&E Biography: WWE Legends के अपने एपिसोड में दावा किया कि अगर वो अपना टाइटल हारते हैं तो रेसलिंग को अलविदा कह देंगे। रोमन ने कहा,
"आपको इन पलों का आनंद लेना चाहिए क्योंकि अगर मैं अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारता हूं तो रेसलिंग को अलविदा कह दूंगा।"
ट्राइबल चीफ को WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने के अलावा अपने कजिन द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है। यह कोई आम टैग टीम मैच नहीं है। अगर रोमन की टीम यह टैग टीम मैच हारती हैं तो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स की शर्त जोड़ दी जाएगी।