WWE दिग्गज ने John Cena के हील टर्न की तुलना Roman Reigns के ट्राइबल चीफ बनने से की, चौंकाने वाला दिया बयान

WWE
फेमस स्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Natalya Addressed John Cena Heel Turn: WWE Elimination Chamber 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा। वहां पर जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर चौंका दिया। द रॉक भी उस दौरान रिंग में मौजूद थे। ये चीज अभी भी रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई मौजूदा समय में इसी को लेकर बात कर रहा है। हाल ही में WWE दिग्गज नटालिया ने सीना के हील टर्न पर बयान दिया और इसकी तुलना 2020 में रोमन रेंस के कैरेक्टर में बदलाव से की। उन्होंने चौंकाने वाली बात कही।

Ad

SummerSlam 2020 में रोमन रेंस ने शानदार अंदाज में हील टर्न लिया था। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट की हालत खराब कर दी थी। पॉल हेमन भी इसके बाद उनके साथ आ गए थे। रेंस के इस कैरेक्टर परिवर्तन को आज भी कोई नहीं भूला है। एक ऐसा ही यादगार पल Elimination Chamber में सीना ने कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाकर दिया। सीना ने WWE में 21 साल बाद ये कारनामा किया।

Ariel Helwani शो में नटालिया ने इस बार शिरकत की। उन्होंने जॉन सीना के हील टर्न पर अपने विचार रखे। नटालिया ने इसकी तुलना रोमन रेंस से भी की। उन्होंने कहा,

जॉन सीना ने हील बनने से पहले कहा था कि ये उनका WWE में फाइनल रन है। इस वजह से उन्हें हर चीज के लिए प्रयास करना होगा। एक चीज जो हर कोई उन्हें करते हुए देखना चाहते हैं वो हील बनना। मुझे ऐसा लगता है कि रोमन रेंस ने अभी तक अच्छा काम किया है। वो इतने रोमांचक हैं कि उन्होंने खुद को अब बेबीफेस बना लिया क्योंकि फैंस उनसे प्यार करते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में नज़र आएंगे जॉन सीना

Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। कोडी रोड्स और जॉन सीना का वहां पर आमना-सामना होगा। Elimination Chamber के बाद पहली बार वो नज़र आएंगे। WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब इनकी राइवलरी बहुत ही जोरदार हो गई है। सीना के हील कैरेक्टर को देखने के लिए सभी बेताब हैं। देखना होगा कि रेड ब्रांड में आकर वो क्या बवाल मचाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications