"लगभग पुलिस को बुला लिया"- WWE में वापसी पर दिग्गज ने शेयर की खूबसूरत फोटो, फैन ने बताई मजेदार घटना

Ujjaval
निकी बैला ने Royal Rumble में वापसी की (Photo: WWE.com & Nikki Bella Instagram)
निकी बैला ने Royal Rumble में वापसी की (Photo: WWE.com & Nikki Bella Instagram)

Fan Reveals Funny Incident Nikki Bella Return: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के दौरान फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। निकी बैला ने तीन साल बाद रिंग में वापसी की। वो विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनी थीं और 30वें नंबर पर आई थीं। निकी को देखकर फैंस खुश हो गए थे और अब बैला ने इससे जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें एक फोटो पर फैन का मजेदार कमेंट देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

निकी बैला ने इंस्टाग्राम पर Royal Rumble में अपनी वापसी से जुड़ी खूबसूरत फोटो डाली। इसमें उन्होंने बैकस्टेज कुछ स्टार्स के साथ बिताए खास पलों को भी साझा किया और फैंस की प्रतिक्रियाओं को भी पोस्ट किया। निकी बैला को दोबारा देखकर सभी खुश थे और पोस्ट के कमेंट में सभी ने इसी पर बात की।

आप नीचे निकी बैला की पोस्ट देख सकते हैं:

एक WWE फैन ने निकी बैला की इस स्पेशल पोस्ट पर कमेंट करते हुए मजेदार घटना बताई। उन्होंने कहा कि जब Royal Rumble मैच में निकी बैला का थीम सॉन्ग बजा था, तो वो उत्साहित होकर चिल्लाने लग गई थीं। इसपर उनके पड़ोसियों ने लगभग पुलिस को बुलाने का फैसला कर ही लिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि शायद कुछ समस्या हो गई हो। फैन ने कमेंट करते हुए कहा,

"जब आपका थीम सॉन्ग बजना शुरू हुआ, तो मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थीं। मेरे पड़ोसियों ने मेरी चिल्लाने की आवाजें सुनकर लगभग पुलिस को बुला ही लिया था।"

आप नीचे फैन का खास कमेंट देख सकते हैं:

फैन का मजेदार कमेंट (Photo: Nikki Bella Instagram)
फैन का मजेदार कमेंट (Photo: Nikki Bella Instagram)

WWE में वापसी पर निकी बैला का प्रदर्शन कैसा रहा?

WWE दिग्गज निकी बैला को 3 साल बाद दोबारा रिंग में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। विमेंस Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर आने के कारण वो ज्यादा समय नहीं बिता पाईं लेकिन उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा। वो मैच में सिर्फ 3 मिनट तक थीं और इसी बीच उन्होंने बेली को एलिमिनेट किया। बाद में वो नाया जैक्स के हाथों को एलिमिनेट हो गईं। बैला ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर संकेत दिए थे कि आगे जाकर भी वो रिंग में नज़र आने वाली हैं। शायद यह उनकी एकमात्र अपीयरेंस नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications