WWE में Roman Reigns की बादशाहत खत्म करने का दावा करने वाले सेलिब्रिटी को Paul Heyman ने दिया जवाब, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Paul Heyman: बैड बनी (Bad Bunny) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। अब द ब्लडलाइन के सदस्य पॉल हेमन (Paul Heyman) ने उनकी टिप्पणियों का जवाब दिया है।

Backlash 2023 में बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ बहुत ही तगड़ा मुकाबला लड़ा था। बनी ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने जीत भी हासिल की थी।आपको बता दें उन्होंने पूर्व 24/7 चैंपियन के रूप में पहले भी एक टाइटल अपने नाम किया है। उनकी नजरें अब द ट्राइबल चीफ की चैंपियनशिप पर टिकी हैं, और वह ऐसा व्यक्ति बनना चाहते हैं जो उनके तीन साल के खिताबी शासनकाल को समाप्त कर दे।

हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी में, पॉल हेमन ने रोमन रेंस को गद्दी से हटाने की इच्छा के बारे में बैड बनी की टिप्पणियों का जवाब दिया। हेमन ने उन्हें स्पेनिश में एक संदेश भेजा, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई कि वह अपने ऐम्बिशन को लालच के साथ भ्रमित ना करें।

मेरे अच्छे दोस्त बैड बनी के लिए: मैं आपकी सफलता के लिए आपकी प्रशंसा करता हूं। अपनी सराहनीय ऐम्बिशन को उस तरह के लालच के साथ भ्रमित ना करें जो अंततः आपको नुकसान पहुंचाएगा।

WWE दिग्गज Roman Reigns को लेकर दिया था बयान

दरअसल कुछ दिन पहले Vanity Fair के साथ हुए इंटरव्यू में बैड बनी ने रोमन रेंस को चैलेंज करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा,

"मेरा प्लान यह है कि मुझे रोमन रेंस से उनकी चैंपियनशिप छीननी है।"

रोमन रेंस का अभी तक कंपनी में शानदार प्रदर्शन रहा है, क्योंकि वो लगातार तीन सालों से वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। उन्होंने तीन अलग-अलग WrestleMania में टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया, जो एक दुर्लभ उपलब्धि थी।

जहां बैड बनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं, वहीं लोगन पॉल के रूप में एक अन्य सेलिब्रिटी ने ऐसा पहले किया है। पिछले साल Crown Jewel में रोमन और लोगन के बीच मुकाबला हुआ था। मैच में पॉल को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now