"आप और ज्यादा परेशान होने वाले हो"- Roman Reigns पर निशाना साधने वाले फैन को WWE दिग्गज ने दिया करारा जवाब

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं

Roman Reigns: पॉल हेमन (Paul Heyman) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो रोमन रेंस को लेकर किसी भी नकारात्मक कमेंट को हल्के में नहीं लेते हैं। हाल में ही एक फैन ने कहा था कि वो रोमन रेंस को लगातार जीतते हुए देखकर थक गए हैं, जिसपर पॉल हेमन ने उन्हें एक करारा जवाब दिया है।

एक फैन ने रोमन रेंस को लेकर नेगेटिव टिप्पणी दी थी। फैन ने कहा था कि वो रोमन रेंस को बार-बार जीतते हुए देख करपरेशान हो गए हैं, किसी को उन्हें पराजित करना चाहिए। पॉल हेमन ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,

"आप द ट्राइबल चीफ की जीत देखकर परेशान हो गए हो? आप फ्यूचर में और ज्यादा परेशान होने वाले हो। जो भी आपने कहा है, मैंने उसे पर्सनली लिया है और मै जानता हूं कि आप कौन हो। रोमन रेंस को कॉल लगाइए।"

WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns के मैच का हुआ ऐलान

WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। ये पहली बार होगा, जब इन दोनों सुपरस्टार्स का सामना होगा। पहले LA Times ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और एलए नाइट का मुकाबला हो सकता है। इसके बाद ही WWE ने आधिकारिक तौर पर इस मैच का ऐलान कर दिया।

इसके अलावा एक हफ्ते पहले SmackDown के शो के दौरान भी एलए नाइट और रोमन रेंस एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आए थे। इस दौरान एलए नाइट ने कहा कि रोमन रेंस अब उनके रास्ते में आ रहे हैं, जिसके बाद रोमन रेंस ने भी उनपर जमकर निशाना साधा था। शो के मेन इवेंट में नाइट ने सोलो सिकोआ को मात दी थी, लेकिन रेंस ने इसके बाद 40 साल के मेगास्टार को स्पीयर से हिट कर दिया था। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment