WWE WrestleMania मेन इवेंट के मामले में Roman Reigns से बराबरी पर दिग्गज का बयान, किया एक्नॉलेज

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के लिए कही बड़ी बात (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के लिए कही बड़ी बात (Photo: WWE.com)

Paul Heyman acknowledges Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) इस समय रिंग में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ नहीं दिखाई दे रहे हैं। उनपर 28 जून 2024 को हुए SmackDown में सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन ने हमला कर दिया था। अब उन्होंने रोमन रेंस को एक्नॉलेज करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने बेहद अलग अंदाज में बड़ी बात कही है।

Ad

पॉल हेमन को असल में एक फैन ने उनके WrestleMania मेन इवेंट से जुड़ी हुई एक लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके आधार पर वह अब तक 9 बार मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा नॉन-रेसलिंग किरदार में रहे हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कि सिर्फ रोमन रेंस के नाम है। इसमें से पॉल ने एक मेनिया मेन इवेंट का हिस्सा होने की बात को सम्मान के साथ मना कर दिया था।

उन्होंने बताया कि चूंकि वह इसमें महज एक कमेंटेटर थे, तो ऐसे में उसको मेन इवेंट पोजिशन नहीं कहा जा सकता है। यह पल WWE WrestleMania 17 के दौरान देखने को मिला था जहां पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक एक मैच का हिस्सा थे। पॉल ने फैन की बात का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा,

"डिलियन गारलैंड, आपका शुक्रिया। मैं अपनी चतुर और होशियार नजर की तारीफ करता हूं। मैं हालांकि इसमें से WrestleMania 17 को स्वीकार नहीं कर पाऊंगा कि मैं मेन इवेंट का हिस्सा था क्योंकि मैं एक कमेंटेटर था और वह एक मेन इवेंट अट्रैक्शन पोजिशन नहीं होती है। मेरे अलावा कौन है, जिसने आठ बार मेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई है। मैं रोमन रेंस के अद्भुत 9 WrestleMania मेन इवेंट को एक्नॉलेज कर पाता हूं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने बताया कि वह कब वापस आएंगे?

WWE दिग्गज पॉल हेमन कुछ समय पहले एक फैन इवेंट का हिस्सा थे। यहां पर उनसे पूछा गया था कि वह कब वापसी करते हुए दिखाई देंगे। उस समय उन्होंने कहा था कि उनकी वापसी तब ही होगी, जब उनके काम से रोमन रेंस को कोई फायदा होगा। पॉल हेमन के काम ने रोमन रेंस के किरदार को खासा फायदा पहुंचाया है। उनके साथ आने के चलते ही रोमन 2020 से 2024 तक ट्राइबल चीफ के किरदार के रूप में जबरदस्त धमाल कर पाए हैं। अब देखना होगा कि पॉल कब वापसी करते हैं और उनके आने से क्या होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications