"Roman Reigns रिटायर होने वाले थे"- जानिए किस दिग्गज ने किया ट्राइबल चीफ को लेकर अबतक का सबसे चौंकाने वाला खुलासा 

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर किया बड़ा खुलासा
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर किया बड़ा खुलासा

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का डॉमिनेशन हील बनने के बाद से लगातार देखने को मिला है। वो काफी बढ़िया काम कर रहे हैं और अभी तक कोई उनके यूनिवर्सल टाइटल रन को खत्म नहीं कर पाया है। रोमन ने बतौर ट्राइबल चीफ फैंस को कई अच्छे मैच और स्टोरीलाइन दी है। अब पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन रेंस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है।

Uproxx को थोड़े समय पहले पॉल हेमन ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच स्पेशल काउंसिल से बताया कि रोमन रेंस लगभग रिटायर हो गए थे और उनकी रिंग में वापसी की कोई इच्छा नहीं थी। उन्होंने कोविड-19 के दौरान एक्शन से दूर होने का फैसला किया था। इसी दौरान बैकस्टेज उनके रिटायर होने की बातचीत चल रही थी। हेमन ने इस विषय पर कहा,

“मैं Raw का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर था और रोमन रेंस SmackDown ब्रांड के साथ जुड़े हुए थे। हर हफ्ते SmackDown के राइटर्स, प्रोड्यूसर्स और ऑफिशियल्स कह रहे थे, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि रोमन रेंस वापस आ जाएंगे।’ मैंने उन लोगों से पूछा कि क्या उनकी रेंस से बातचीत हुई है? रोमन रेंस ने उन्हें बताया कि वो रिटायर हो गए हैं और अब वापस नहीं आएंगे। मुझे यकीन नहीं हुआ। सभी को धन्यवाद। इस वजह से अगर वो इस रन के लिए वापस आए हैं और उन्होंने उपलब्धियां भी हासिल की हैं, तो यह किसी जादू से कम नहीं है क्योंकि वो पहले नहीं आने वाले थे।"

WWE WrestleMania को लगातार चौथी बार मेन इवेंट करेंगे रोमन रेंस

रोमन रेंस ने WrestleMania 36 को मिस किया था। इसके पहले वो WrestleMania 31, 32, 33 और 34 के मेन इवेंट का हिस्सा थे। रोमन अब एक बार फिर से लगातार साल के सबसे बड़े शो को मेन इवेंट करने की राह पर हैं। रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ WrestleMania 37 में अपने यूनिवर्सल टाइटल को मेन इवेंट में रिटेन रखा था

WrestleMania 38 की नाईट 2 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। WrestleMania 39 की नाईट 2 में उन्हें कोडी रोड्स पर बड़ी जीत मिली। अब WrestleMania 40 में भी रोमन दोनों नाईट के मेन इवेंट का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now