"एक्नॉलेज किया जा रहा है"- Roman Reigns को WWE दिग्गज ने दिया खास मैसेज, शेयर की जबरदस्त फोटो

Ujjaval
रोमन रेंस को मिला खास मैसेज (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस को मिला खास मैसेज (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Sends Message Roman Reigns: WWE Raw के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। रोमन 2025 में काफी चर्चा का विषय रहे हैं और इसका एक कारण WWE 2K25 है। इस वीडियो गेम के मुख्य कवर स्टार रोमन रेंस हैं। रोमन के वाइजमैन और साथी पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अब सोशल मीडिया पर उन्हें एक खास मैसेज दिया है।

Ad

पॉल हेमन ने X पर लास वेगास के एक बिलबोर्ड का जबरदस्त फोटो डाला। इसमें WWE 2K25 वीडियो गेम का पोस्टर है, जिसमें रोमन रेंस और पॉल हेमन दिखाई दे रहे हैं। हेमन ने रोमन को बताने का प्रयास किया कि लास वेगास द्वारा उन्हें और उनके वाइजमैन को एक्नॉलेज किया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"लास वेगास द ट्राइबल चीफ और आपके वाइजमैन को एक्नॉलेज करता है।"

आप नीचे पॉल हेमन की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में रोमन रेंस ने वापसी करते हुए बवाल मचाया

2025 के मेंस Royal Rumble मैच से रोमन रेंस एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने गुस्से में उनपर बुरी तरह से अटैक कर दिया था। यह देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए थे। बाद में बताया गया कि रोमन अभी ब्रेक पर हैं और उनकी वापसी की कोई तारीख फिक्स नहीं है। WWE Raw के हालिया एपिसोड का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिला था।

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने स्टील केज मैच में हिस्सा लिया। इस मुकाबले के अंत में रोमन रेंस ने वापसी की। उन्होंने सैथ रॉलिंस को रिंग के बाहर खींचा और फिर उनपर सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया। रोमन ने इसी बीच सैथ को उनका ही फिनिशर स्टॉम्प भी दे दिया। एडम पीयर्स और अन्य ऑफिशियल्स ने उन्हें ज्यादा डैमेज पहुंचाने से रोका।

रिंग में पॉल हेमन, सीएम पंक को संभालते हुए नज़र आ रहे थे। यह चीज रोमन रेंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई। वो रिंग में आए और उन्होंने पंक को स्टील केज में दे मारा और फिर स्पीयर लगाया। रोमन ने 'We The Ones' साइन दिखाकर शो का अंत किया। अब रोमन रेंस की वापसी से WrestleMania 41 का बिल्डअप रोचक हो गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications