'The Bloodline के अंत की कहानी पहले कई बार लिखी गई'- WWE दिग्गज Roman Reigns के साथी ने किया बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Paul Heyman: पिछले कुछ सालों में द ब्लडलाइन WWE के सबसे मजबूत ग्रुप में से एक रहा है। जबकि इस ग्रुप ने कई सदस्यों को अंदर बाहर जाते हुए देखा। WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) भी इस फैक्शन के सबसे मेन सदस्य अभी तक रहे हैं। उन्होंने इस फैक्शन की स्टोरी के अंत को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।

रोमन रेंस और पॉल हेमन शुरूआत से ही द ब्लडलाइन का हिस्सा रहे हैं। रेंस आज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनकी सफलता की पीछे पॉल हेमन का बड़ा हाथ रहा है। चैंपियन के रूप में उन्हें 1300 दिन से ज्यादा हो गए हैं। मौजूदा समय में द ट्राइबल चीफ, पॉल हेमन, सोलो सिकोआ, जिमी उसो और द रॉक इस ग्रुप में शामिल हैं।

TheRinger.com को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। हेमन ने यहां बताया कि इस ग्रुप के अंत की कहानी कितनी बार लिखी गई थी। पॉल ने कहा,

इस ग्रुप के अंत की कहानी पहले कई बार लिखी गई है। क्योंकि द ब्लडलाइन स्टोरी की शुरूआत के बाद दुनिया बदल गई है। लगभग चार साल पहले इसे कैसे प्ले किया जाना चाहिए, इसके बारे में जो क्लियर विजन था वह ना केवल कैरेक्टर्स और स्टोरी में फैंस के इन्वेस्टमेंट के आधार पर बदल गया। यहां तक कि दुनिया, सोसाइटी, पॉप कल्चर, स्पोर्ट्स कल्चर के आधार पर सब बदल गया। और अब देख सकते हैं कि जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं वह हमें उससे कहीं आगे ले जाता है। इसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था।

WWE दिग्गज पॉल हेमन को बहुत जल्द Hall of Fame में शामिल किया जाएगा

पिछले महीने की शुरूआत में कंपनी ने पॉल हेमन को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया गया था। कंपनी ने उन्हें Hall of Fame 2024 में शामिल करने की घोषणा की। कुछ ही दिन बाद हेमन को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

Raw के मौजूदा एपिसोड में भी एक खास बात फैंस को पता चली। पॉल हेमन को Hall of Fame 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इंडक्ट करेंगे। हेमन इस समय रेंस के वाइज़मैन के रूप में उनके साथ काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now