WWE दिग्गज ने Roman Reigns के बाद The Bloodline के अगले ट्राइबल चीफ को लेकर दिया बड़ा बयान, की जमकर तारीफ

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने कही बड़ी बात
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने कही बड़ी बात

Solo Sikoa: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) आने वाले कुछ दिनों में हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) का हिस्सा बन जाएंगे। इस उपलब्धि से पहले उन्होंने अगले हेड ऑफ द टेबल को लेकर बात की। रेसलिंग फैंस इस बात को जानते हैं कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को अगला हेड ऑफ द टेबल घोषित किया गया है।

सोलो का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना को मात दी थी, जो बेहद बड़ी बात है। वह यह कारनामा कर सके हैं, जिसकी मिसाल दी जाती है।पॉल हेमन से जब यह पूछा गया कि क्या उनसे इस नए हेड ऑफ द टेबल के नाम की घोषणा से पहले बातचीत हुई थी? इसपर दिग्गज ने कहा,

"मैं अपने ट्राइबल चीफ की बात हमेशा मानता हूं। अगर कभी ऐसा होता है कि मैं उनकी बात नहीं मानता, तो मैं इसे सभी के बीच जाहिर नहीं करता हूं। मैं हमेशा ट्राइबल चीफ की बात मानता हूं।"

उन्होंने सोलो सिकोआ की तारीफ करते हुए आगे कहा,

"हां मुझसे पूछा गया था, इस फैसले से पहले मुझसे राय ली गई थी और फिर वह सोलो सिकोआ हैं। आप देखिए कि उन्होंने जॉन सीना के साथ क्या किया था। अगर सिर्फ उसे ही ध्यान में रखा जाए कि उन्होंने जॉन सीना के साथ क्या किया तो उससे ही जाहिर है कि वह लाइन में अगला नाम हैं। वह भविष्य के WrestleMania मेन इवेंटर हैं, जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।"

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 1 और नाईट 2 में परफॉर्म करेंगे

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस WrestleMania XL की दोनों नाईट में परफॉर्म करेंगे। वह नाईट 1 में द रॉक के साथ टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे। इसमें उनके विरोधी कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस होंगे। WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह मैच ब्लडलाइन के साथ या उनके बिना लड़ा जाएगा, इसका फैसला टैग टीम मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। वैसे भी अगर रोड्स इस मैच को हार जाते हैं, तो उन्हें चैंपियनशिप के लिए अगला मौका नहीं मिलेगा

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now