The Bloodline: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन काफी समय से डॉमिनेट कर रहा है। यह ग्रुप हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। ब्लडलाइन के भविष्य को लेकर फैंस के मन में हमेशा चिंता रहती है। इसी विषय पर अब रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल और ब्लडलाइन के सदस्य पॉल हेमन (Paul Heyman) ने बात की।
The Rich Eisen Show पर पॉल हेमन नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने ब्लडलाइन को लेकर बात की। हेमन ने बताया कि अभी यह फैक्शन लगातार डॉमिनेट करने वाला है। दिग्गज ने कहा कि द रॉक के ग्रुप में जुड़ने से चीज़ें और ज्यादा रोचक हो गई हैं। उन्होंने कहा,
"मैंने अपने अनुभव से जाना है कि बेसबॉल एकदम फेक है। हम (ब्लडलाइन) अभी जिस भी इनिंग में हैं, हम अभी डॉमिनेट कर रहे हैं और यह एक ऐसा गेम है, जहां मैं सलाह दूंगा कि आपको कई सारी एक्स्ट्रा इनिंग्स में जाना पड़ेगा। इसका थोड़ा क्रेडिट हमें फाइनल बॉस ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन को देना होगा। उन्होंने इस चीज़ में कई सारी लेयर्स जोड़ दी हैं और इसी के साथ द ब्लडलाइन की कहानी में अधिक इनिंग्स भी जुड़ गई है।"
WWE WrestleMania XL में ब्लडलाइन के सदस्य निभाएंगे अहम किरदार
WrestleMania XL में द ब्लडलाइन फैक्शन पर फैंस का ध्यान टिका रहने वाला है। इस फैक्शन के द रॉक और रोमन रेंस का सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से टैग टीम मैच में होगा। नाईट 1 में होने वाले इस मैच के नतीजे से नाईट 2 के मेन इवेंट पर असर पड़ेगा। WrestleMania की दूसरी नाईट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।
द रॉक और रोमन रेंस की अगर टैग टीम मैच में जीत हो गई, तो फिर रोड्स और रेंस के मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। इसके अलावा समोअन फैक्शन के जिमी उसो भी इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। वो अपने जुड़वां भाई और मौजूदा Raw सुपरस्टार जे उसो का सामना करेंगे। ब्लडलाइन फैक्शन के तीन मुकाबले WrestleMania में होने वाले हैं। देखना होगा कि इस फैक्शन का प्रदर्शन कैसा रहता है।