WWE रिंग से Randy Orton पहली नज़र में फैन से हार बैठे दिल, परवान चढ़ा इश्क और कर ली दूसरी शादी, मजेदार है प्यार की कहानी

WWE
पढ़िए WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की प्रेम कहानी (Photo: Randy orton Instagram)

Randy Orton Love Story: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का बहुत बड़ा नाम है। फ्यूचर में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। दुनिया भर में ऑर्टन के फैंस मौजूद हैं। 20 से अधिक सालों के करियर में वो कई कारनामे कर चुके हैं। रैंडी ने निजी जीवन में भी अभी तक सफलता हासिल की है। खासकर दूसरी शादी के बाद तो उनके सितारे और बुलंद हो गए।

Ad

WWE में ऑर्टन को पैसा, प्रसिद्धि और स्टारडम ही नहीं बल्कि यहीं पर उनकी मुलाकात उनकी दूसरी पत्नी और उनके जीवन के प्यार, किम मैरी केसलर से हुई। रैंडी की लव स्टोरी किसी कथा से कम नहीं है।

दरअसल साल 2012 में रैंडी ऑर्टन एक लाइव इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। शो के दौरान उनकी नजरें एक महिला से मिलीं। ऑर्टन रिंग से लगातार उस महिला को देख रहे थे। वो कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी किम थीं। शो के बाद ऑर्टन ने किम से संपर्क किया और डिनर पर चलने के लिए कहा। किम का भी रैंडी के ऊपर दिल आ गया था और उन्होंने डिनर के लिए हां कह दिया।

मुलाकात के दौरान ही दोनों ने बच्चों, करियर और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ पहलुओं पर बात की। मजेदार बात ये है कि मुलाकात से पहले किम को कई सालों से ऑर्टन के ऊपर क्रश था। WWE की Table for 3 के दौरान किम ने इस बात का खुलासा किया। किम का जो सपना था वो बाद में हकीकत में बदल गया।

Ad

कड़ी मशक्कत के बाद किम और ऑर्टन अपनी फैमिली को साथ लाने में कामयाब हुए और साल 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। ऑर्टन और किम पांच बच्चों के माता-पिता हैं (किम के पिछले रिश्ते से तीन बेटे, ऑर्टन के आखिरी रिश्ते से एक बेटी और इन दोनों की एक बेटी)। ऑर्टन की पहली शादी साल 2007 में सामंथा स्पैनो से हुई थी। दोनों का तलाक साल 2013 में हुआ।

Ad

रैंडी और किम की शादी को नौ साल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की आए दिन तस्वीरें सामने आती रहती हैं। खुद ऑर्टन और किम भी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। देखकर पता चलता है कि ये कपल बहुत ही खुशहाल है।

WWE Money in the Bank में रैंडी ऑर्टन बड़े मैच का हिस्सा रहेंगे

रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE में अच्छा काम कर रहे हैं। रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वो मौजूद हैं। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Money in the Bank होगा। इस शो में ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का मुकाबला द ब्लडलाइन के साथ होगा। कंपनी ने अभी तक इनकी राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications