Randy Orton & Kevin Owens: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का मेन इवेंट मैच काफी धमाकेदार रहा। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) आमने-सामने आए। इस बेहतरीन मुकाबले में वाइपर ने बड़ी जीत दर्ज की और मैच के बाद भी जबरदस्त बवाल मचा। यहां केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने भी अहम किरदार निभाया।
एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा रैंडी ऑर्टन और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मेन इवेंट के लिए मैच तय हुआ। आखिर दोनों आमने-सामने आए और यहां केविन ओवेंस कमेंट्री टीम का हिस्सा बने। रैंडी ऑर्टन ने शानदार काम किया और ग्रेसन वॉलर ने यहां दखल देने की पूरी कोशिश की। इन सभी चीज़ों के बावजूद अंत में रैंडी का पलड़ा भारी रहा।
उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी पर अपना फिनिशर RKO लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद जबरदस्त तरीके से तहलका मचा। रैंडी पर ग्रेसन वॉलर ने पीछे से हमला किया और ऑस्टिन थ्योरी ने उनका साथ दिया। केविन ओवेंस आए और उन्होंने रैंडी की मदद करते हुए हील स्टार्स पर हमला किया।
केविन ओवेंस ने ऑस्टिन थ्योरी पर स्टनर लगाया। ग्रेसन वॉलर ने चुतराई दिखाते हुए खुद को स्टनर से बचाया लेकिन वो रैंडी ऑर्टन के RKO का शिकार हो गए। केविन और ऑर्टन ने साथ मिलकर हील रेसलर्स की हालत खराब की। बाद में दोनों ने ही सेलिब्रेट करते हुए शो का अंत कर दिया। यह चीज़ फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई।
WWE SmackDown के बाद Kevin Owens और Randy Orton की टीम को फेमस पर्सनालिटी ने दिया रोचक नाम
WWE इंटरव्यूअर कैथी कैली ने SmackDown के एपिसोड के बाद WWE द्वारा मेन इवेंट से जुड़ी पोस्ट को शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां एक तरह से केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को साथ में देखने की इच्छा जताते हुए उनकी टीम के लिए दो नामों के सुझाव दिया। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के RKO और केविन ओवेंस के शार्ट फॉर्म को मिलाकर RKOKO नाम का विकल्प दिया। इसके अलावा उन्होंने दोनों के नामों को मिलाकर rKO नाम रखने की सलाह दी। ऐसा महसूस हो रहा है कि रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ आने वाले किसी एपिसोड में टैग टीम मैच हो सकता है।