"डॉक्टर्स ने मुझे रेसलिंग छोड़ने के लिए कह दिया था" - WWE दिग्गज ने इंजरी से रिकवरी के दौरान आई चुनौतियों का जिक्र करके किया चौंकाने वाला खुलासा

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को एक वक्त वापसी करना मुश्किल लग रहा था
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को एक वक्त वापसी करना मुश्किल लग रहा था

WWE Legend Randy Orton Injury Recovery: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी हुए कई महीने बीत चुके हैं। रैंडी नियमित रूप से परफॉर्म करके फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, उनके लिए WWE में वापसी की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी और उनके डॉक्टर्स ने उन्हें रिटायर होने तक की सलाह दे दी थी। ऑर्टन ने हाल ही में इंजरी से रिकवरी के दौरान आई चुनौतियों का खुलासा किया।

द उसोज़ 20 मई 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बन गए थे। इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स द्वारा बेबीफेस स्टार्स पर खतरनाक हमला हुआ था। इसके बाद रैंडी बैक इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे और उनकी Survivor Series 2023 के जरिए डेढ़ साल बाद टीवी पर वापसी देखने को मिली थी।

यह चीज़ दर्शाती है कि एपेक्स प्रिडेटर की इंजरी कितनी गंभीर थी। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में उन्हें हुई इंजरी की गंभीरता के बारे में बताते हुए कहा,

"टॉप न्यूरोलिजस्ट कह रहे थे कि आपका करियर काफी शानदार था, रेसलिंग के बाहर भी आपकी जिंदगी है और आप कंफर्टेबल होना चाहते हैं। आप पूरी जिंदगी दर्द में नहीं गुजारना चाहते हैं। हम आपकी बैक इंजरी को ठीक कर देंगे लेकिन आपको रेसलिंग छोड़नी पड़ेगी। जब मैं इंजरी की वजह से पहले 6 महीने बाहर था तो यह चीज़ मेरे दिमाग में थी। यह काफी मुश्किल था और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण था।"

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन King and Queen of the Ring इवेंट में बहुत बड़े मुकाबले का बनेंगे हिस्सा?

गुंथर ने इस हफ्ते Raw में जे उसो को हराकर सऊदी अरब में होने जा रहे King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। अब इस हफ्ते SmackDown में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रैंडी ऑर्टन का टामा टोंगा से सामना होना है। ऐसा लग रहा है कि रैंडी यह मैच जीतकर King and Queen of the Ring में गुंथर के खिलाफ बड़े मुकाबले में जगह बना लेंगे। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि रिंग जनरल इस मुकाबले में ऑर्टन जैसे तगड़े सुपरस्टार का किस प्रकार सामना कर पाते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now