WWE दिग्गज Randy Orton ने Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनते ही रचा इतिहास, पूर्व चैंपियन के रिकॉर्ड को तोड़कर निकले आगे

Ujjaval
WWE Elimination Chamber द्वारा रैंडी ऑर्टन ने इतिहास रच दिया
WWE Elimination Chamber द्वारा रैंडी ऑर्टन ने इतिहास रच दिया

Randy Orton: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुकाबले के दौरान वो काफी दर्द में नज़र आए और इसके बावजूद वो जीत के करीब आ गए थे। Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेते ही रैंडी ऑर्टन ने इतिहास रच दिया और वो अब सबसे ज्यादा बार चैंबर मुकाबले में लड़ने वाले स्टार बन गए हैं।

रैंडी ऑर्टन को WWE में रहते हुए काफी साल हो गए हैं और वो कई बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए हालिया इवेंट के पहले रैंडी ऑर्टन और क्रिस जैरिको संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार चैंबर मैच का हिस्सा बनने वाले स्टार थे। दोनों ने 8 बार इस मुकाबले में हिस्सा लिया था।

2024 के मेंस Elimination Chamber मैच में कदम रखते ही रैंडी ऑर्टन के नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया। वो 9वीं बार इस खतरनाक शर्त वाले मैच का हिस्सा बने। आपको बता दें कि ऑर्टन अपने करियर में दूसरी बार Elimination Chamber मैच जीतने के करीब आ गए थे लेकिन लोगन पॉल के कारण उन्हें हार मिली।

रैंडी ऑर्टन ने अंत में ड्रू मैकइंटायर पर RKO लगाया और जैसे ही वाइपर पलटे ब्रास नकल्स पहने हुए लोगन पॉल ने उनपर नॉकआउट पंच लगा दिया। ड्रू मैकइंटायर ने फायदा उठाया और पिन करके चैंबर मैच में जीत दर्ज की। आपको बता दें कि रैंडी ने लोगन को एलिमिनेट किया था और इसी चीज़ का बदला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने लिया।

WWE दिग्गज Randy Orton ने Elimination Chamber मैच में अभी तक कितने एलिमिनेशन किए हैं?

रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में अपनी 9 अपीयरेंस में कुल 8 लोगों को एलिमिनेट किया है। हालिया चैंबर मुकाबले से पहले ऑर्टन ने सिर्फ 6 एलिमिनेशन किए थे। उन्होंने 2024 के मेंस Elimination Chamber मैच के दौरान पहले केविन ओवेंस को पिन करके बाहर किया और बाद में लोगन पॉल को एलिमिनेट कर दिया। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने कई इंटरव्यू में बताया है कि अभी वो कई सालों तक और लड़ने वाले हैं। ऐसे में संभावित तौर पर वाइपर आने वाले समय में और मौकों पर चैंबर मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

Quick Links