WWE दिग्गज की 17 महीनों बाद वापसी को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द ही रिटर्न करके मचाएंगे बवाल?

Ujjaval
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) काफी समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। ऑर्टन 17 महीने पहले मई 2022 में चोटिल हुए थे और अब जाकर उनके फैंस के लिए एक सकारात्मक खबर सामने आई है। सितंबर 2023 में उन्हें परफॉर्मेंस सेंटर के बाहर देखा गया था और इसके बाद से उनकी वापसी के चांस बढ़ गए थे। अब बताया जा रहा है कि वाईपर की जल्द ही वापसी हो सकती है।

BWE (BoozerRasslin) ने अपने प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि द वाईपर अब वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन अब मैनेजमेंट द्वारा उनकी वापसी के लिए सही समय चुनने के बारे में चर्चा चल रही है।

WWE का अगला इवेंट Survivor Series रहने वाला है। इस शो का आयोजन 25 नवंबर 2023 को शिकागो में देखने को मिलेगा। यह कंपनी के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है और ऐसे में यहां ऑर्टन की वापसी संभव है। अगर इस शो में द वाईपर नहीं आते हैं, तो Royal Rumble 2024 मैच के दौरान उनका रिटर्न हो सकता है।

WWE SmackDown सुपरस्टार Zelina Vega ने Randy Orton को मैनेज करने की इच्छा जताई

Sportskeeda Wrestling को Money in the Bank 2023 के पहले इंटरव्यू देते हुए ज़ेलिना वेगा ने रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ा बयान दिया था। वेगा से पूछा गया था कि वो किस स्टार को मैनेज करना चाहेंगी। वेगा ने रैंडी ऑर्टन का नाम लिया और बताया कि दोनों में काफी चीज़ें एक जैसी हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हम दोनों में काफी चीज़ें एक जैसी हैं। मुझे लगता है कि जब मानसिकता की बात आती है, तो हम दोनों में काफी चीज़ें कॉमन हैं। हमारे लक्ष्य और चीज़ें भी एक जैसी है। इसी वजह से मैं रैंडी ऑर्टन को मैनेज करना चाहूंगी।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन की वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है और उन्हें लेकर लगातार रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। देखना होगा कि किस तरह से दिग्गज की वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications