Randy Orton Responded Hilarious Post: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का नाम बहुत ऊंचा है। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं और हमेशा उन्होंने कंपनी के प्रति अपनी वफादारी दिखाई है। रैंडी इस समय SmackDown का हिस्सा हैं और केविन ओवेंस के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। ऑर्टन जो भी करते हैं वो छा जाता है। सोशल मीडिया पर भी वो एक्टिव रहते हैं। ऑर्टन ने इस बार एक्स पर एक सुपर-वायरल पोस्ट का जवाब दिया जो बहुत जल्द वायरल हो गया।
एक्स पर एक पोस्ट अचानक वायरल हो गई। इसमें एक विमेन को दिखाया गया जिसने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर किसी व्यक्ति की प्रतिक्रियाएं पोस्ट की थीं। मैसेज में दिखाया गया कि वो इंसान उसका पीछा कर रहा है। वो उसका नंबर लेने के लिए 2009 वाले खतरनाक रैंडी ऑर्टन से भी लड़ने के लिए तैयार है। बस इसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई। इसमें तरह-तरह के कमेंट भी आए।
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की नज़र भी इस पोस्ट पर पड़ी और उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया। मजेदार मूड में ऑर्टन ने कहा,
भाई, मैं तुम्हारे लिए कोई भी रिस्क लेने के लिए तैयार हूं।
कई फैंस को पता नहीं होगा कि साल 2009 रैंडी ऑर्टन के लिए बहुत ही जबरदस्त रहा था। अपने हील कैरेक्टर से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के साथ उनकी तगड़ी राइवलरी रही थी, जिसे आज भी फैंस याद करते हैं। इसके अलावा जॉन सीना और कोफी किंग्सटन के साथ भी उनकी फ्यूड ने दिल जीता था।
WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का हो सकता है बड़ा मैच
WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच केविन ओवेंस के साथ हो सकता है। पिछले साल नवंबर में रैंडी के ऊपर ओवेंस ने खतरनाक अटैक किया था, जिसके बाद कुछ समय के लिए ऑर्टन को एक्शन से बाहर होना पड़ा। हाल ही में हुए Elimination Chamber में ऑर्टन ने वापसी कर ओवेंस को सबक सिखाया। अब दोनों की राइवलरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। आने वाले हफ्तों में बहुत कुछ इनकी फ्यूड में देखने को मिल सकता है। ऑर्टन बहुत गुस्से में केविन को देखकर लग रहे हैं।