WWE Elimination Chamber में Randy Orton की धमाकेदार वापसी के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE, Elimination Chamber 2025, Randy Orton, Kevin Owens, Sami Zayn,
रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी से रोमांच बढ़ चुका है (Photo: Sk Wrestling Twitter)

Randy Orton Return Fans Reaction: WWE में सभी को काफी लंबे समय से रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी का इंतजार था। फैंस का इंतजार आखिरकार Elimination Chamber 2025 इवेंट में खत्म हो गया था। बता दें, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने Unsanctioned मैच में सैमी ज़ेन को हराया था। केविन ने मुकाबले के बाद भी सैमी पर अटैक करना जारी रखा था। इसके बाद रैंडी की धमाकेदार वापसी हुई और उन्हें देखकर ओवेंस हक्के-बक्के रह गए। एपेक्स प्रिडेटर ने रिंग में आने के बाद प्राइजफाइटर पर जबरदस्त हमला करने के बाद उन्हें RKO लगा दिया लेकिन ऑफिशियल्स ने दिग्गज को हील स्टार को पंट किक हिट नहीं करने दिया। वाइपर की वापसी के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ चुकी है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Elimination Chamber 2025 में रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

Ad

(वेलकम बैक वाइपर। रैंडी ऑर्टन को वापसी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा।)

Ad

(मैं ऑर्टन के पंट किक के लिए लगभग अपनी कुर्सी से उछल पड़ा। क्या मैच था और एंडिंग शानदार थी।)

Ad

(यह कूल नहीं था WWE। यह उन दुर्लभ मौकों में से एक है जब आपको ऑर्टन को पाइलड्राइवर के रिवेंज में पंट किक हिट करने देना चाहिए। हालांकि, ऐसा आगे देखने को मिल सकता है?)

Ad

(मैं और मेरी बहनें चिल्लाते हुए रैंडी ऑर्टन को वापसी करके सैमी को केविन के पाइलड्राइवर मूव से बचाने के लिए कहने लगे और जब रैंडी का म्यूजिक बजा तो हम काफी शोर करने लगे।)

Ad

(मेरे भाई एपेक्स प्रिडेटर रैंडी ऑर्टन की वापसी हो चुकी है। वेलकम बैक मैन और मुझे भी अपने दिमाग में आवाजें सुनाई देती है।)

Ad

(इस चीज ने मेरी रात को खास बना दिया। वेलकम बैक वाइपर)

Ad

(मुझे इस चीज का एहसास नहीं होता कि मैं रैंडी को कितना मिस करता हूं जब तक मैंने दोबारा उनका म्यूजिक नहीं सुना।)

(रैंडी ऑर्टन खून के लिए वापस आए है क्योंकि ओवेंस की वजह से उनका महीनों का करियर बर्बाद हो गया।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications