Randy Orton Return Update: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को 97 दिन पहले 8 नवंबर 2024 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में देखा गया था। उन्हें केविन ओवेंस ने पाइलड्राइवर मूव हिट करके रिंग से दूर कर दिया था। अब तीन महीने से ऊपर समय से टीवी पर नहीं दिखे दिग्गज को लेकर एक रिपोर्ट में बुरी खबर आई है। आइए जानते हैं कि आखिरकार यह पूरा मामला क्या है।
Backstage Pass में लाइव सवाल-जवाब में WrestleVotes ने बैकस्टेज अपडेट साझा करते हुए बताया कि रैंडी ऑर्टन की वापसी क्यों नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे की वजह यह है कि ऑर्टन की दूरी स्टोरीलाइन से जुड़ी हुई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले एपिसोड में बताया था कि रैंडी वापसी को लेकर तैयार नहीं हैं। इन सभी बातों से लग रहा है कि रैंडी की वापसी का इंतजार बढ़ सकता है। उन्होंने कहा,
"मुझे चोटों पर बात करना पसंद नहीं है। मेरे पास कुछ भी ठोस नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें टीवी से बाहर रखने वाली चीज स्टोरीलाइन से जुड़ी हुई नहीं है।"
रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर उम्मीद की गई थी कि वह Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आएंगे, लेकिन यह भी महज अफवाह साबित हुई। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस रंबल मैच को जे उसो ने जीता था। अब अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2025 है और देखना होगा कि क्या रैंडी इस शो में चौंकाने वाली वापसी करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब कंपनी WrestleMania 41 की तरफ बढ़ रही है तो कुछ भी हो सकता है।
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन पर हमला करने वाले केविन ओवेंस इस समय अलग स्टोरी का हिस्सा हैं
केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को हुए WWE SmackDown एपिसोड में हमला जरूर किया था, लेकिन तबसे वह कोडी रोड्स से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करने वाली स्टोरी का हिस्सा बन चुके हैं। Royal Rumble 2025 में हुए लैडर मैच हारने वाले केविन ने इसके बाद हुए Raw में अपने दोस्त सैमी ज़ेन पर हमला कर दिया था। उसके चलते वह बाहर हैं। अब देखना होगा कि जब रैंडी ऑर्टन और सैमी ज़ेन वापस आएंगे, तो क्या होगा।