Randy Orton On His Retirement Match: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का बहुत बड़ा नाम है। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स से बात की। उन्होंने बताया कि वो अपने रेसलिंग करियर का अंत कैसे करना चाहते हैं।
2008 से 2010 के बीच में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स ने साथ में काम किया। कहा जाए तो एक तरह से कोडी के गुरू ऑर्टन थे। दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया। हाल ही में द ब्लडलाइन से निपटने के लिए ऑर्टन और कोडी ने फिर से एक साथ काम किया।
What Do You Wanna Talk About? शो में कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन से पूछा कि वो अपने रिटायरमेंट मैच में किसका सामना करना चाहते हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अमेरिकन नाईटमेयर का नाम लेते हुए कहा,
मैं अभी 44 साल का हूं। मैं कम से कम 50 साल की उम्र तक रेसलिंग करना चाहूंगा। हालांकि, इससे मुझे बूढ़ा होने का अहसास होता है। ये निर्भर करेगा कि टॉप पर कौन है। यदि अब आपको मुझसे वो सवाल पूछना हो और मुझे आपको जवाब देना हो, तो मैं आपको जवाब दूंगा। अब से पांच साल बाद शायद जवाब अलग हो। लेकिन कुछ चीजें मुझे बताती है कि ऐसा नहीं होगा।
कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन ने 26 मई, 2014 के बाद से अभी तक एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। दोनों के बीच अब फैंस एक तगड़ा ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। कंपनी ने इसे लेकर जरूर कुछ प्लान बनाया होगा।
क्या WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन बन पाएंगे चैंपियन?
Bash in Berlin का आयोजन 31 अगस्त को जर्मनी में होगा। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वहां पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। ऑर्टन के पास इस बार 15वीं बार टाइटल हासिल करने का मौका होगा। वहीं कोडी रोड्स भी अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों के मुकाबले में भी मजा आएगा।