Fan Big Demand To Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को WWE टीवी पर नज़र आए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। अब फैंस को भी उनकी कमी खलने लगी है। हाल ही में दिग्गज रैंडी की अपनी वाइफ किम ऑर्टन (Kim Orton) के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक फैन ने इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए एपेक्स प्रिडेटर से बड़ी मांग कर दी है। बता दें, केविन ओवेंस ने 9 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में वाइपर को पैकेज पाइलड्राइवर हिट करते हुए धराशाई कर दिया था। इसके बाद दिग्गज को हॉस्पिटल ले जाया गया था और वो तभी से एक्शन से दूर हैं।
रैंडी ऑर्टन की वाइफ किम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। रैंडी इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ एक लिफ्ट में नज़र आ रहे हैं और वो काफी खुश लग रहे हैं। अब एक फैन ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऑर्टन से वापसी करने की मांग कर दी है। अब देखना रोचक होगा कि वाइपर उस फैन की बात मानकर जल्द-से-जल्द वापसी करते हैं या नहीं। उस फैन ने अपने कमेंट में लिखा,
"बॉस छुट्टियां खत्म हो चुकी है, आपका साम्राज्य आपका इंतजार कर रहा है।"
आप नीचे इस फैन का कमेंट देख सकते हैं:
रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी कब होगी?
WWE यूनिवर्स मौजूदा समय में रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार कर रही है। देखा जाए तो Royal Rumble इवेंट बड़ी वापसी के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि रैंडी के इस प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए वापसी करने की संभावना काफी ज्यादा है। ऑर्टन का Royal Rumble 2025 के जरिए वापसी करने का मतलब भी बनता है। बता दें, इस इवेंट में वाइपर के दुश्मन केविन ओवेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन इस मुकाबले के दौरान चौंकाने वाली वापसी करके केविन की हार का कारण बनते हुए अपना बदला लेंगे। इसके अलावा रैंडी का रिटर्न के बाद मेंस Royal Rumble मैच में भी कम्पीट करना शानदार चीज रहेगी।