Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने अपने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के प्लान्स को पूरी तरह से बदल दिया है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के शो ऑफ द शोज़ में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज नहीं करने के निर्णय ने जहां कुछ फैंस को चौंका दिया, वहीं कई लोग इन बदलावों से खुश नहीं हैं। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस बारे में अपनी राय सामने रखी है।
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में फैंस को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा, जब कोडी ने ऐलान किया कि वो ट्राइबल चीफ को WrestleMania 40 में चैलेंज नहीं करेंगे। इसके बाद द रॉक ने आकर रोमन को कंफ्रंट किया था। Smack Talk के हालिया एपिसोड में बात करते हुए डच मेंटल ने इस बात को स्वीकारा कि रॉक की वापसी से रोड्स की छवि पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा,
"आपको पता है? मेरे हिसाब से वो यह कर चुके हैं? वो दूर जा चुके हैं। इस कारण ही मैं आपसे सहमत हूं। मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन मैं आपका पॉइंट समझ गया था।"
डच मेंटल का मानना है कि द रॉक के वर्ल्ड टाइटल सीन में एंट्री करने के बाद भी कोडी रोड्स के लिए बनाए प्लान्स बर्बाद नहीं हुए हैं। बस इससे कुछ जरूरी चीजों में देरी हो सकती है। डच ने दावा किया कि WWE अमेरिकन नाईटमेयर की स्टोरीलाइन को तीन साल तक होल्ड कर सकती है। डच ने आगे कहा,
"मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बिगड़ा है। मुझे अभी भी लगता है कि कोडी को यह मौका मिलेगा। आखिरकार लोग कहेंगे कि भगवान के लिए कोडी को मौका दो और खत्म करो। इसलिए हो सकता है कि वो थोड़ा इसे और खींचे, संभवतः तीन साल भी।"
WWE SmackDown में हुआ था Roman Reigns और The Rock का आमना सामना
WWE SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने मिला था। थोड़ी देर बाद Royal Rumble 2024 विनर कोडी रोड्स ने दखल दिया था। रोड्स ने कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप चैलेंज करना चाहते हैं लेकिन यह WrestleMania 40 में नहीं होगा। इसके बाद द रॉक की एंट्री ने सभी को चौंका दिया था। कोडी के बैकस्टेज जाने के बाद रोमन रेंस और द रॉक लंबे समय बाद एक ही रिंग में नजर आए थे।