Rey Mysterio: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने वापसी करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। SmackDown शो में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) और कार्लिटो (Carlito) का स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था। इस मैच के दौरान ही रे मिस्टीरियो ने वापसी की थी और सैंटोस इस्कोबार पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से कार्लिटो को जीत हासिल करने में मदद मिली थी।इसी बीच WWE इंटरव्यूअर कायला ब्रेक्सटन ने SmackDown LowDown के दौरान रे मिस्टीरियो से बात की। WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि वो अपनी फैमिली के पास आकर खुश हैं। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,"LWO एक सॉलिड टीम है। ये मेरे लिए परिवार जैसा है। मैं किसी भी हालत में कार्लिटो को अकेला नहीं छोड़ना वाला था। ये सच है कि हमारा परिवार हमेशा ही एक-दूसरे के साथ था लेकिन सैंटोस इस्कोबार के लिए ये बस एक शुरुआत है। मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।" View this post on Instagram Instagram Postइसी इंटरव्यू के दौरान रे मिस्टीरियो ने अपने ग्रुप LWO के लिए ही एक खास मैसेज शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वो इस फैक्शन में सभी का सम्मान करते हैं और सभी से प्यार से करते हैं। उन्होंने कहा,"मैं आपसे इस ईमानदारी के साथ कहना चाहता हूं कि ये लोग मेरा परिवार हैं। मैं इनका सम्मान करता हूं। मैं जब भी इस ग्रुप के साथ होता हूं, तो मैं हर चीज़ बहुत प्यार और विश्वास के साथ करता हूं। ये लोग ही मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं, इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।"Santos Escobar की वजह से खत्म हुआ था WWE स्टार Rey Mysterio का यूएस टाइटल रनCrown Jewel 2023 में लोगन पॉल के खिलाफ रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान सैंटोस इस्कोबार ने लोगन के साथी को उन्हें ब्रास नकल्स देने रोक दिया था। उन्होंने हालांकि ब्रास नकल को रिंग एप्रन पर ही रख दिया था, जिसका फायदा उठाते हुए लोगन ने मैच में जीत हासिल की थी।कार्लिटो ने मिस्टीरियो की हार का जिम्मेदार इस्कोबार को कहा था, जिसके बाद ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे। सैंटोस इस्कोबार ने इसके बाद मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था और इसी के चलते वो चोटिल हो गए थे।