SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बेली (Bayley) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और यहां शार्लेट ने जीत दर्ज की। अब रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने इस मैच की प्रशंसा की और यह बताने का प्रयास किया कि दोनों दिग्गज विमेंस स्टार्स का यह मैच आसानी से शो की सबसे अच्छी चीज़ रही। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने हाल ही में ट्विटर पर हुए शार्लेट फ्लेयर और बेली के मैच की तारीफ की। रिक हमेशा से अपनी बेटी शार्लेट की प्रशंसा करते हुए नज़र आए हैं और उन्होंने फिर से कुछ ऐसा ही किया है। फ्लेयर ने अपने ट्वीट में WWE को इस चीज़ पर गौर करने की सलाह दी और लिखा, "मुझे उम्मीद है कि WWE इस चीज़ को समझ पाएगा कि उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और बेली के मैच को जो 5 मिनट्स दिए हैं, वो SmackDown का सबसे अच्छा हिस्सा रहे।"आप नीचे रिक फ्लेयर का यह ट्वीट भी देख सकते हैं:WWE SmackDown के एपिसोड में विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ी?बेली और शार्लेट फ्लेयर के बीच काफी समय पहले ही मैच का ऐलान हो गया था। WWE SmackDown के एपिसोड में फ्लेयर ने मैच से पहले बेली से कहा था कि वो बदल गई हैं और अब इयो स्काई के पीछे नज़र आ रही हैं। बाद में दोनों के बीच मैच शुरू हुआ। फ्लेयर और बेली के बीच बड़ा इतिहास रहा है और उन्होंने अच्छा तालमेल दिखाते हुए मुकाबले को कम समय में ज्यादा बेहतर बनाया। बेली अंतिम मोमेंट्स में दबदबा बनाने की कोशिश में थीं। शार्लेट फ्लेयर ने द रोल मॉडल पर स्पीयर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद डैमेज कंट्रोल ने फ्लेयर को रिंग में घेर लिया और ओस्का, शार्लेट की मदद के लिए आईं। डैमेज कंट्रोल की सदस्य जाने लगीं और फिर ओस्का ने माइक लेकर जापानी भाषा में कुछ बोला। View this post on Instagram Instagram Postबेली ने कहा कि अगर ओस्का को WWE विमेंस टाइटल मैच चाहिए, तो उन्हें मौका मिल जाएगा। इसके बाद WWE ने इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच तय कर दिया। यह Fastlane 2023 में होगा।