The Rock vs Cody Rhodes WWE WrestleMania 41 reported: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को फैंस ने 2024 में रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के दौरान टैग टीम मैच लड़ते हुए देखा था। इसमें उनके साथ उस समय के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस थे जबकि उनके विरोधी कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस थे। अब एक रिपोर्ट के हवाले से यह बड़ी खबर आई है कि द ग्रेट वन WWE WrestleMania 41 में एक मौजूदा चैंपियन से मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
द रॉक 2024 में हील बन गए थे। उन्होंने बाद में कोडी रोड्स का मजाक बनाया और फिर WrestleMania XL में टैग टीम मैच के दौरान द अमेरिकन नाइटमेयर को पिन कर दिया था। उन्होंने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धमकी दी थी कि वह जब वापस आएंगे, तो उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। अब Xero News ने यह खबर दी है कि WrestleMania 41 नाईट 2 में द रॉक और उनके कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स टाइटल के लिए मैच लड़ सकते हैं। उन्होंने लिखा,
"WrestleMania नाईट 2 में द रॉक और कोडी रोड्स टाइटल के लिए लड़ सकते हैं।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
इस रिपोर्ट में यह क्लियर नहीं है कि कौन सी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में इन दोनों के सैगमेंट पर ध्यान दें तो उस समय द रॉक पीपल्स चैंपियनशिप लिए हुए थे जबकि कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप थी। कोडी रोड्स को Raw Netflix डेब्यू एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया हुआ है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उसके दौरान दोनों के बीच कोई मोमेंट होता है, या नहीं।
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक नजर आएंगे
द रॉक ने हाल में ही सोशल मीडिया पोस्ट करके यह जानकारी दी कि वह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में नजर आएंगे। इसके चलते शो को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इसके लिए जॉन सीना ने भी अपनी उपस्थिति की घोषणा कर दी है। वहीं इसके साथ ही इस एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा होंगे। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन अपनी चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। वहीं सीएम पंक और सैथ रॉलिंस तथा जे उसो और ड्रू मैकइंटायर भी सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे।