WWE WrestleMania 40 के बाद The Rock इस देश में पहली बार लड़ेंगे मैच? रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा 

WWE दिग्गज और मौजूदा चैंपियन लड़ सकते हैं ड्रीम मैच
WWE में The Rock का जलवा देखने को मिल रहा है

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने जब से कंपनी में वापसी की है वह तबसे ही धमाल कर रहे हैं। इस समय ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो फैंस को खुश कर सकती है और इसके साथ ही यह भी तय है कि रॉक का जलवा सिर्फ रेसलमेनिया (WrestleMania 40) तक ही नहीं देखने को मिलने वाला है।

द रॉक इस समय रोमन रेंस के साथ हैं और कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील के तौर पर काम कर रहे हैं। रॉक और रेंस WrestleMania 40 के नाईट 1 में रोड्स और रॉलिंस के साथ टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इस साल यह द रॉक का इकलौता मैच नहीं होगा।

Wrestling Observer Newsletter से मिल रही जानकारी के मुताबिक WWE द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच कराना चाहती है। यह मैच सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के दौरान हो सकता है। सऊदी अरब में यह इवेंट 25 मई को हो सकता है और यह पहला मौका होगा जब सऊदी अरब में लड़ते हुए दिखाई देंगे। WON ने रिपोर्ट में कहा

"सऊदी अरब में अगला प्रीमियम लाइव इवेंट 25 मई को है जोकि AEW के Double or Nothing से एक दिन पहले है। जब हमने पूछा कि क्या द रॉक इस शो का हिस्सा होंगें तो हमें बताया गया कि कई चीजें इसका हिस्सा होंगी और कई कारण भी शामिल होंगे। कंपनी को यह अच्छा लगेगा अगर वह ऐसा कर सकें। इस समय ऐसा विश्वास है कि WrestleMania 40 उनका 2024 में इकलौता मैच नहीं होगा। यह प्रयास किया जा रहा है कि वह इस साल कम से कम एक सऊदी अरब इवेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे।"

WWE ने WrestleMania 40 के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान किया

WWE ने WrestleMania 40 में द रॉक और रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है। यह मैच WrestleMania 40 के नाईट 1 के लिए आधिकारिक कर दिया गया है। यह पहला मौका है जब रॉक और रोमन रेंस टैग टीम के तौर पर काम करेंगे।

कोडी रोड्स ने SmackDown के हालिया एपिसोड में द रॉक द्वारा अपने ऊपर मारे गए थप्पड़ का हिसाब थप्पड़ जड़कर पूरा कर लिया है। यह बेहद मजेदार पल था और फैंस इसको लेकर अब भी बात कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications