"बुरा व्यक्ति होने में मजा है"- WWE में बेबीफेस टर्न पर Roman Reigns ने तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस का हाल ही में बेबीफेस टर्न हुआ है (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस का हाल ही में बेबीफेस टर्न हुआ है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns on Babyface Turn: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में वापसी की थी। उन्होंने पिछले कुछ साल हील के रूप में काम किया और वो बेबीफेस के रूप में वापस आए। इसी चीज़ को लेकर अब रोमन रेंस ने चुप्पी तोड़ी है और दोनों कैरेक्टर्स को निभाने के अनुभव को भी फैंस के सामने साझा किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ WWE की ऐतिहासिक डील पर भी बात की।

Ad

Power Players Summit इवेंट में रोमन रेंस और पॉल हेमन नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया कि उन्हें हील के रूप में काम करने में ज्यादा आनंद आया लेकिन बेबीफेस रहना उनके लिए थोड़ा आसान होता है। उन्होंने यहां से कन्फर्म कर दिया कि वो एक बेबीफेस के तौर पर ही वापस आए हैं। रेंस को लगता है कि हील के रूप में उन्होंने WWE को ज्यादा फायदा कराया है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

“यह बिजनेस मेरे हील रहते हुए काफी ज्यादा सफल हुआ था लेकिन अब भविष्य चमकदार लग रहा है। इसी वजह से देखना होगा कि क्या होता है। मुझे लगता है कि बेबीफेस रहकर परफॉर्म करना थोड़ा आसान रहता है लेकिन बुरा व्यक्ति बनकर रहने में काफी ज्यादा मजा है।"
Ad

WWE की नेटफ्लिक्स के साथ डील पर रोमन रेंस ने क्या कहा?

नेटफ्लिक्स के साथ WWE की डील काफी चर्चा का विषय बनी थी। 2025 से Raw का एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आने वाला है और इसे WWE इतिहास की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। रोमन ने इसी चीज़ पर बात की और कहा,

"मुझे लगता है कि यह इतिहास की सबसे बड़ी डील है। सबसे बड़ी चीज़ जो हमारे लिए बदलने वाली है, वो यह है कि हम दशकों से टीवी पर रहे हैं और एपिसोड की संख्या के हिसाब से लीडर भी रहे हैं। इसी वजह से हमारे प्रोग्राम को वहां से नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ले जाना काफी अलग है। इतिहास में पीछे जाना और वहां से देखना कि अब कम किस जगह पर हैं, यह एक शानदार अनुभव है क्योंकि 2020 में दुनिया में उथल-पुथल मची थी। हमारे पास काफी बड़ा मौका है, जहां हम हमारे प्रोडक्ट को दिखा सकते हैं, जो हमने लाइव टेलीविजन पर रहते हुए बेहतर किया है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications