WWE दिग्गज Roman Reigns के खतरनाक ग्रुप The Bloodline में दिख सकते हैं नए मेंबर्स, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

..
द ब्लडलाइन का हिस्सा कौन बनेगा?
WWE दिग्गज रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा कौन बनेगा?

Roman Reigns & The Bloodline: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) को बिना किसी शक के कंपनी के इतिहास के महान फैक्शन्स में से एक माना जाए, तो गलत नहीं होगा। हाल ही में रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने दावा किया है कि ब्लडलाइन में जल्द ही दो नए मेंबर्स जुड़ सकते हैं।

Ad

भले ही पिछले एक साल से रोमन रेंस के ग्रुप में उठा-पटक चल रही हो लेकिन आज भी हील फैक्शन बहुत ताकतवर है। अब ग्रुप में रोमन रेंस के अलावा जिमी उसो, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन हैं। पिछले कई दिनों से ग्रुप में नए मेंबर्स के जुड़ने की चर्चा चल रही है। संभवतः ये स्टार्स रोमन और द उसोज़ की अनोआ'ई फैमिली से हो सकते हैं।

अनोआ'ई फैमिली के मेंबर लांस अनोआ'ई और समोअन स्टार जूसी फिनाउ ने हाल ही में Major League Wrestling (MLW) को छोड़ने की पुष्टि की थी। इसके बाद से दोनों के स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन को जॉइन करने के कयास लगाए जा रहे थे। The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट में बिल एप्टर ने ब्लडलाइन के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा,

"वैसे, यह अभी भी हो सकता है। दो समोअन फैमिली मेंबर लांस अनोआ'ई और जूसी फिनाउ ने MLW को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हम सभी को अब लग रहा है कि वो WWE को जॉइन कर सकते हैं। अब मुझे लगता है कि वो (WWE) इस समय द ब्लडलाइन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।"

youtube-cover
Ad

Roman Reigns के The Bloodline फैक्शन को जॉइन कर सकती हैं WWE दिग्गज The Rock की बेटी

पिछले कुछ समय से पॉल हेमन NXT में चुनिंदा WWE स्टार्स के साथ दिखे हैं। कुछ ही हफ्ते पहले NXT में कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर का मैच हुआ था, जिसमें पॉल, ब्रेकर के साथ थे। इसके अलावा एक बैकस्टेज क्लिप में पॉल हेमन, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक की बेटी ऐवा के साथ दिखे थे। हालिया NXT के एपिसोड में ऐवा जनरल मैनेजर शॉन माइकल्स के ऑफिस में जाती हुई दिखी थीं। फिलहाल ऐवा NXT में दिशाहीन हैं। यह बिल्कुल संभव है कि 22 साल की स्टार मेन रोस्टर में आकर द ब्लडलाइन ग्रुप को जॉइन करें।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications