Roman Reigns Reveals Reason Attack: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद रोमन ने सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से ब्रॉल करते हुए बवाल मचा दिया। बता दें, रोमन की पंक-रॉलिंस के साथ राइवलरी की शुरूआत Royal Rumble 2025 में देखने को मिली थी। इसके बाद रेंस ने Raw के पिछले हफ्ते एपिसोड में वापसी करके पंक और रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया था। ट्राइबल चीफ ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सैथ-पंक पर हमला करने का असली कारण बताया और उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन पर गंभीर आरोप भी लगाए।
रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में प्रोमो देते हुए फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा था। इसके बाद रोमन ने पिछले महीने पहले हुए Royal Rumble इवेंट का जिक्र किया। रेंस ने खुलासा किया कि सीएम पंक ने उन्हें Royal Rumble से एलिमिनेट किया था इसलिए उन्होंने पिछले हफ्ते Raw में उनपर अटैक किया था। इसके साथ ही रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सैथ ने उन्हें Royal Rumble में मारने की कोशिश थी। रेंस ने आगे कहा कि उन्होंने भी रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में सैथ को मारने की कोशिश की।
WWE SmackDown में रोमन रेंस का WrestleMania के लिए बड़ा मैच बुक कर दिया गया
रोमन रेंस के WWE SmackDown में सैगमेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का भी दखल देखने को मिला था। इस दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच प्रोमो वॉर हुआ था और जल्द ही जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो गई थी। ये तीनों सुपरस्टार्स ब्रॉल के दौरान एक-दूसरे की हालत खराब करने के अलावा WrestleMania साइन की तरफ इशारा करते हुए भी दिखाई दिए थे।
अब WWE ने WrestleMania 41 के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस का ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर दिया है। देखा जाए तो ये तीनों ही एक-दूसरे के टक्कर के सुपरस्टार हैं इसलिए इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। इस मुकाबले के दौरान जरूर पॉल हेमन द्वारा रोमन को धोखा देने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। यही कारण है कि इस धमाकेदार मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।