WWE WrestleMania वीकेंड में होगा दिग्गज का रिटायरमेंट मैच, हुआ बड़ा ऐलान, शानदार करियर का होगा अंत

WWE दिग्गज के करियर का होगा अंत (Photo: Sabu Instagram)
WWE दिग्गज के करियर का होगा अंत (Photo: Sabu Instagram)

WWE Legend Final Match Announced: WWE फैंस के लिए 2025 कई खट्टी-मीठी यादें लेकर आने वाला है। जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब WWE WrestleMania वीकेंड के दौरान 40 साल के रेसलिंग करियर का अंत होने वाला है। इसकी घोषणा हाल में ही एक बड़े मुकाबले के ऐलान के साथ ही कर दी गई है।

WWE और ECW दिग्गज साबू ने अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत 1985 में की थी। वह अपने चार दशक लंबे करियर में कई कंपनियों और रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं। फैंस उन्हें उनके हार्डकोर रेसलिंग के अंदाज के कारण पसंद करते हैं। वह किसी भी तरह का जोखिम उठाकर फैंस का मनोरंजन करने का प्रयास करते हैं। उनके आखिरी मैच की घोषणा The People vs GCW इवेंट के दौरान हुई थी। जोई जनेला ने मसाटो टनाका के खिलाफ अपना मैच जीता लेकिन उसके बाद लाइट्स बंद हो गई थीं। साबू के करियर से जुड़ा वीडियो चलने लगा। जनेला ने फिर ECW दिग्गज को चैलेंज करते हुए कहा,

"आप Spring Break में मैच चाहते हैं? वह आपका आखिरी मैच होगा। आपको अपने रिटायरमेंट मैच में इस सदी के सबसे खराब साबू से लड़ना होगा। Spring Break में साबू का रिटायरमेंट मैच होगा।"

WWE दिग्गज साबू ने चैलेंज को स्वीकार किया

WWE दिग्गज साबू को फैंस ने The People vs GCW इवेंट के दौरान रिंग में देखा। उन्होंने जोई जनेला के चैलेंज को अपने जाने पहचाने अंदाज में आसमान की तरफ इशारा करके स्वीकार कर लिया। इसकी घोषणा तुरंत ही कमेंट्री टीम ने भी कर दी थी। यह मैच 18 अप्रैल 2025 को लास वेगास, नेवाडा में होने वाला है। यह वही शहर है, जहां पर WWE WrestleMania 41 को 19 और 20 अप्रैल को फैंस के लिए होस्ट करने वाली है। इसमें जॉन सीना भी किसी मैच का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं साबू का भी रिटायरमेंट मुकाबला देखने के लिए कई ECW रेसलर्स और WWE सुपरस्टार्स नजर आ सकते हैं। इसके चलते ECW दिग्गज का आखिरी मैच और Spring Break इवेंट यादगार हो सकता है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications