WWE दिग्गज ने कंपनी के बाहर चौंकाने वाली वापसी के बाद तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE
WWE का शानदार लोगो (Photo: WWE.com)

WWE Legend Breaks Silence: WWE दिग्गज सीन वॉल्टमैन (Sean Waltman) चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अलग प्रमोशन में चौंकाने वाली एंट्री की है। रिंग के अंदर उन्होंने अपना एक्शन भी दिखाया, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हो गए थे। दो बार के हॉल ऑफ फेमर ने अपनी वापसी को लेकर भी बयान दिया। वॉल्टमैन 52 साल के हैं और अभी भी उनके पास खूब ताकत है। वो किसी से भी लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। फ्यूचर में वो एक अंतिम मैच के लिए वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हो सकता है कि WWE रिंग में ही वो आ जाएं। ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए अच्छी खबर होगी। वो दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।

Ad

TNA रेसलिंग ने रविवार को लॉस एंजेल्स के गैलेन सेंटर में अपना रिबेलियन इंवेंट आयोजित किया। इवेंट में एक सिक्स-मैन टैग टीम मैच भी हुआ था, जिसमें एस ऑस्टिन, ट्रे मिगुएल और जैचरी वेट्ज की टीम का मुकाबला एडी एडवर्ड, ब्रायन मायर्स और मूस से हुआ। वॉल्टमैन को एक्स-पैक के नाम से जाना जाता है। वो ऑस्टिन और द रास्कलज के साथ कॉर्नर पर थे। मैच के दौरान वॉल्टमैन रिंग में एक्शन में भी आए। उन्होंने एडी एडवर्ड को एक्स-फैक्टर मारा। उन्होंने कुछ सुपरकिक भी मारी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एक्स-पैक ने TNA रेसलिंंग में अपनी उपस्थिति पर बयान दिया। वो सभी का आभार प्रकट किया।

ये मजेदार था। मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद।
Ad

WWE दिग्गज सीन वॉल्टमैन ने कुछ साल पहले लिया था रिटायरमेंट

सीन वॉल्टमैन WWE के साथ लैजेंड डील पर हैं। मार्च, 2022 में वॉल्टमैन ने रिटायर ले लिया था। वॉल्टमैन अभी भी काफी फिट लग रहे हैं। वो आगे जाकर एक्शन में दोबारा वापसी कर सकते हैं। TNA का उनको बुलाना कहीं ना कहीं अच्छा कदम माना जा रहा है। TNA और WWE के बीच भी पार्टनरशिप हुई है। इसका फायदा अब सीन वॉल्टमैन ने उठाया। कुछ समय पहले डेव मैल्टजर ने बताया था कि वॉल्टमैन WWE आईडी प्रोग्राम में बैकस्टेज काम कर रहे हैं। वॉल्टमैन को आगे जाकर कुछ बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। WWE उनके अनुभव का पूरा फायदा उठा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications