"सभी उन्हें बू करने लगे"- WWE दिग्गज ने John Cena के हील टर्न पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को आड़े हाथ लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
जॉन सीना के हील टर्न पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
जॉन सीना के हील टर्न पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Seth Rollins on John Cena Heel Turn Reason: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) की बात से सहमति जताई है। जॉन ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में बताया था कि फैंस उन्हें जीतते हुए देखकर थक गए थे। इसी के चलते वो परेशान होकर हील बन गए। उन्होंने कहा था कि फैंस हमेशा उनसे मांगते थे और कभी उनसे हालचाल नहीं पूछते थे।

Ad

The Rich Eisen Show पर थोड़े समय पहले ही सैथ रॉलिंस नज़र आए। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना के हील टर्न पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि कई बार लोग आपको लगातार जीतते हुए देखकर थक जाते हैं। उन्होंने कहा जॉन सीना का हील टर्न इसका अच्छा उदाहरण हैं। उनके अनुसार जॉन लगातार जीत रहे थे और इसी के चलते फैंस उनके खिलाफ हो रहे थे। ऐसे में उनका हील टर्न बनता था। उन्होंने जॉन सीना द्वारा WWE Raw में बोली गई बात से सहमति जताई। उन्होंने फैंस को आड़े हाथ लेते हुए कहा,

"जॉन सीना इस चीज के एकदम परफेक्ट उदाहरण हैं। वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका बहुत लंबे समय में पहली बार हील टर्न हुआ। इसी के चलते वो सही उदाहरण हैं। वो इतना जीतते थे कि सभी उन्हें बू करने लगे। वो जॉन सीना के लिए और उनके खिलाफ चैंट्स लगाते थे।"

आप नीचे यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना का प्रोमो एरिक बिशफ को उतना पसंद नहीं आया

83 Weeks पॉडकास्ट के दौरान एरिक बिशफ ने बताया कि जॉन सीना का हील टर्न रोचक था और स्टोरीलाइन से काफी उम्मीद थी लेकिन यह उस तरह की नहीं रही। उन्होंने बताया कि जॉन का WWE Raw में प्रोमो ठीक था लेकिन वो जो बात रखना चाहते थे, वो थोड़ी कमजोर पड़ गई। उन्होंने कहा,

"जॉन सीना का हील टर्न रोचक था। इसमें (जॉन सीना के प्रोमो) काफी क्षमता थी लेकिन यह ड्रामेटिक नहीं था, जबकि उनका हील टर्न हुआ था। यह रोचक था। मैंने उनके प्रोमो की क्लिप देखी थी। मैं यह लाइव नहीं देख पाया। यह ठीक था। मेरे कहने का मतलब है कि बात रखने का तरीका बढ़िया था लेकिन मैसेज उस मोमेंट के लिए कमजोर साबित हुआ।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications