"मेरी कमर असहमति जताती है"- Fastlane 2023 में WWE दिग्गज ने जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए फैंस को चिंता में डाला, विरोधी ने भी तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
WWE दिग्गज ने फैंस के मन में खड़े किए सवाल
WWE दिग्गज ने फैंस के मन में खड़े किए सवाल

Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच कई हद तक बेहतर रहा। अंत में सैथ ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रखा। इसी चीज़ पर अब सैथ ने प्रतिक्रिया दी और इसने कई लोगों को चौंका दिया है।

सैथ रॉलिंस ने ट्विटर पर अपने सेलिब्रेशन से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन द्वारा फैंस को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी कमर उनका साथ नहीं दे रही है। सैथ रॉलिंस ने पहले भी अपनी चोट को लेकर बात की है और बताया है कि उनकी कमर में सही मायने में थोड़ी समस्या है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"मेरा दिल कहता है कि जवान रहो। मेरी कमर इस बात से असहमति जताती है।

आप नीचे सैथ रॉलिंस की पोस्ट देख सकते हैं:

बैकी लिंच ने भी सैथ रॉलिंस की Fastlane 2023 में जीत पर प्रतिकिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की और यहां सैथ की जीत की वीडियो डाली की। उन्होंने 'किंग' लिखकर सैथ की तारीफ की। वो अपने पति की जीत से खुश नज़र आ रही हैं।

नीचे बैकी लिंच की स्टोरी का स्क्रीनशॉट है:

बैकी लिंच की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
बैकी लिंच की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

WWE Fastlane 2023 में Seth Rollins के खिलाफ हार के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में हार के बाद शिंस्के नाकामुरा की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए बताया कि वो कभी हार नहीं मानते। उन्होंने अपने ट्वीट में "Never Die" लिखा।

नीचे शिंस्के नाकामुरा का यह खास ट्वीट मौजूद है:

शिंस्के नाकामुरा को भले ही सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार मिली है लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा सभी का दिल जीता है। नाकामुरा ने पूरी स्टोरीलाइन के दौरान लगातार प्रभावित किया और उनका हील वर्क देखने लायक था। उम्मीद है कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की जबरदस्त स्टोरीलाइन में रहने के बाद अब शिंस्के के पास मौजूद मोमेंटम का WWE द्वारा सही तरह से इस्तेमाल देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now