"मनुष्य का स्वभाव है"- WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन पर हमला करते हुए धोखा देने के कारण का किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज ने चैंपियन पर हमला करने का बताया कारण
WWE दिग्गज ने चैंपियन पर हमला करने का बताया कारण

Shinsuke Nakamura: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड का मेन इवेंट मैच धमाकेदार था। हालांकि, मैच के बाद जो हुआ, वो सही मायने में चौंकाने वाला रहा। दरअसल, शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने मैच के लिए बने अपने टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर हमला कर दिया। अब नाकामुरा ने इसका कारण बताया है।

WWE ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने शिंस्के नाकामुरा से सवाल किया कि आखिर क्यों उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दिया। इसपर नाकामुरा की नज़र गई और उन्होंने एक जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने WWE द्वारा डाले गए पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा,

"यह मनुष्य का स्वभाव है।"

आप नीचे शिंस्के नाकामुरा द्वारा डाले गए पोस्ट को देख सकते हैं:

शिंस्के नाकामुरा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
शिंस्के नाकामुरा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

शिंस्के नाकामुरा के ट्वीट से साफ लग रहा है कि उन्होंने पहले ही सैथ रॉलिंस को धोखा देने का प्लान बना लिया था और उन्हें सिर्फ मौके की तलाश थी। अब देखना होगा कि सैथ इसपर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।


WWE Raw के आखिरी एपिसोड में Shinsuke Nakamura ने किस तरह से Seth Rollins को दिया था धोखा?

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स का जजमेंट डे के खिलाफ मेन इवेंट में टैग टीम मैच होने वाला था। एक बैकस्टेज सैगमेंट में जेडी मैकडॉनघ ने सैमी की हालत खराब कर दी। इसी के चलते ज़ेन चोटिल हो गए और बेबीफेस टीम को एक नए पार्टनर की जरूरत थी।

इसी बीच शिंस्के नाकामुरा ने आकर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को उनका टैग टीम पार्टनर बनने का ऑफर दिया था। मेन इवेंट में रोड्स, रॉलिंस और नाकामुरा ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। सैमी ज़ेन की इंटरफेरेंस का फायदा बेबीफेस स्टार्स को मिला और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद सैमी के साथ शिंस्के, सैथ और कोडी ने सेलिब्रेट किया।

youtube-cover

अचानक शिंस्के नाकामुरा ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर किंसाशा लगाया और चले गए। यह देखकर सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स दोनों चौंक गए। Raw के अगले एपिसोड में नाकामुरा, सैथ पर हमला करने का असली कारण बता सकते हैं। उनके एक सैगमेंट का ऐलान WWE द्वारा देखने को मिल गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now