64 साल के WWE दिग्गज के रिटायरमेंट मैच और विरोधी का हुआ ऐलान, AEW Revolution में चैंपियनशिप दांव पर लगाते हुए करियर का करेंगे अंत

Ujjaval
AEW Revolution में होगा रिटायरमेंट मैच
AEW Revolution में होगा रिटायरमेंट मैच

The Sting & Darby Allin: AEW डायनामाइट (Dynamite) के हालिया एपिसोड द्वारा द स्टिंग (The Sting) के रिटायरमेंट मैच का ऐलान हो गया है। उनके विरोधी आखिर सामने आ गए हैं। मौजूदा टैग टीम चैंपियन स्टिंग और डार्बी एलिन (Darby Allin) का सामना यंग बक्स (Young Bucks) से देखने को मिलने वाला है।

वापसी के बाद से ही यंग बक्स का हील कैरेक्टर काफी रोचक साबित हुआ है। दूसरी ओर स्टिंग ने महीनों पहले ही अपने रिटायरमेंट मैच के बारे में बता दिया था। सभी को पता था कि वो Revolution में अपना आखिरी मुकाबला लड़ेंगे। समय के साथ यह चीज़ भी क्लियर हो गई कि वो डार्बी एलिन के साथ टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे।

स्टिंग और डार्बी एलिन ने थोड़े समय पहले ही AEW टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अब Dynamite के एपिसोड द्वारा बड़ा रिटायरमेंट मैच ऑफिशियल हो गया। यंग बक्स ने टॉप फ्लाइट पर एक शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद बक्स ने इंटरव्यूअर टोनी शैवोनी पर हमला कर दिया। डार्बी एलिन ने आकर टोनी को बचाया।

डार्बी एलिन और यंग बक्स के बीच बहस हुई। इसके बाद स्टिंग और डार्बी एलिन vs यंग बक्स मैच Revolution के लिए ऑफिशियल हो गया। आपको बता दें कि इस मुकाबले में टैग टीम टाइटल दांव पर होंगे। इसके अलावा यह एक टोर्नेडो टैग टीम मुकाबला रहेगा। WWE Hall of Famer के रिटायरमेंट को जरूर AEW खास बनाना चाहेगा।

The Sting और Darby Allin ने AEW टैग टीम चैंपियनशिप कब जीती?

Dynamite के आखिरी एपिसोड में रिकी स्टार्क्स और बिग बिल ने अपने AEW टैग टीम टाइटल को स्टिंग और डार्बी एलिन के खिलाफ टोर्नेडो टैग टीम मैच में दांव पर लगाया था। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और दोनों टीमों ने बढ़िया काम किया। अंत में स्टिंग और डार्बी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत दर्ज की। इसी के साथ वो टैग टीम चैंपियन बन गए। 64 साल के स्टिंग के AEW करियर की यह पहली चैंपियनशिप जीत थी। अब दोनों को आने वाले इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए देखना सही मायने में खास रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now