"CM Punk के खिलाफ मैच के लिए WWE लैजेंड से अभी तक संपर्क नहीं किया गया है" - हालिया रिपोर्ट में ड्रीम मुकाबला होने को लेकर आई बुरी खबर

सीएम पंक का WWE में पहला फिउड शुरू होना अभी बाकी है
सीएम पंक का WWE में पहला फिउड शुरू होना अभी बाकी है

CM Punk: सीएम पंक के WWE में वापसी होने के बाद उनके स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के खिलाफ ड्रीम मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अब इस संभावित मैच को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter पर बात करते हुए कहा कि यह ड्रीम मैच जल्द होने की अटकलें लगाना जल्दीबाजी है।

Ad
Ad

Fightful Select ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि WWE को स्टोन कोल्ड vs पंक मैच होने का पूरा भरोसा है। इस टॉपिक की बैकस्टेज काफी चर्चा भी की गई थी। अब डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter पर सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन मैच के बारे में बात करते हुए कहा-

"स्टोन कोल्ड से अभी तक इस मैच को लेकर संपर्क नहीं गया है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वो इसके लिए तैयार नहीं होंगे और यह उन लोगों का डायरेक्शन नहीं है। आप जैसे कुछ दूसरे लोगों ने भी यह सोचा था कि हम यह कर सकते हैं। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह कभी नहीं होगा।"

दिग्गज ने WWE में CM Punk vs Stone Cold Steve Austin के ड्रीम मैच को लेकर खड़े किए बड़े सवाल

अपने Strictly Business पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिग्गज एरिक बिशफ ने कहा कि वो WWE में सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन मैच देखना पसंद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बिशफ ने कहा-

"मुझे यह मैच होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि मुझे स्टीव को देखना पसंद है। मुझे उनका कैरेक्टर पसंद है। वो बेहतरीन परफॉर्मर हैं और उनकी महान लिगेसी है। मैं यह देखना चाहूंगा लेकिन सवाल यह है कि वो यह मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हैं। स्टीव बेहतरीन रेसलर हैं और वो बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि लोग उन्हें खराब परफॉर्मेंस देते हुए देखें।"

उन्होंने आगे कहा-

"एक स्पॉट के लिए WrestleMania मोमेंट का हिस्सा बनना अलग बात है। वो मैच नहीं है। मैं स्टीव को एक्शन में आते हुए देख सकता हूं लेकिन एक मैच? एक 12-15 या 18 मिनट का मैच जिसमें अपना सबकुछ झोंकना पड़ता है। मुझे उम्मीद है कि स्टीव फिजिकली फिट हैं तभी वो आत्मविश्वास से मैच लड़ पाएंगे। मुझे भरोसा है कि यह होगा।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications