"कभी कुछ भी हो सकता है"- WWE दिग्गज ने रिंग में वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, CM Punk के खिलाफ मैच की संभावना पर भी दिया बयान

WWE दिग्गज ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Stone Cold Steve Austin: WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने हाल में ESPN के साथ एक बातचीत में अपनी वापसी की अटकलों को लेकर बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य चीजों को लेकर भी अपने विचार रखे हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 2003 में रिंग से रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने कभी भी वापसी नहीं करने का मन बनाया था लेकिन फिर वह WrestleMania 38 में एक मैच लड़ते हुए नज़र आए थे। यह मैच केविन ओवेंस के साथ हुआ था और फैंस इसे लेकर बेहद खुश हुए थे।

WWE दिग्गज ने इस मैच के लिए वापसी करने के कारण पर भी अपने विचार रखे। उन्हें केविन ओवेंस के साथ हुए मैच में जीत मिली थी। स्टोन कोल्ड ने वापसी से जुड़ी हुई स्थिति पर कहा,

"मैंने पहले भी कहा था कि जब तक सबकुछ ठीक नहीं होगा, तब तक मैं वापसी नहीं करूंगा। मुझे नहीं मालूम कि सबकुछ कैसे ठीक हो गया था। मैंने WrestleMania 38 के पहले दिन मेन इवेंट में हिस्सा लिया था। मुझे नहीं लगा था कि मैं कभी भी ऐसा करूंगा। यदि मेरे 2003 में रिटायरमेंट वाले समय आपने इसके बारे में बात की होती, तो मैं आपको सरफिरा कह देता। इसलिए मैं अब यहां बैठकर यह नहीं कहूंगा कि यह चीज नहीं हो सकती है क्योंकि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है।"

WWE दिग्गज Stone Cold Steve Austin ने CM Punk के साथ एक मैच की संभावना पर अपने विचार रखे

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और सीएम पंक 2011 में एक बैकस्टेज प्रोमो वॉर का हिस्सा बने थे। फैंस उस समय से ही इन दोनों को एक मुकाबले में देखना चाहते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ESPN से बात करते समय सीएम पंक से संभावित मैच पर अपने विचार रखे और कहा,

"मुझे पंक पसंद हैं और मैं समझता हूं कि वह भी मुझे पसंद करते हैं, जब तक कि उन्हें एक स्टोन कोल्ड स्टनर ना हिट कर दिया जाए। मैं उन्हें एक अच्छा दोस्त, एक बढ़िया इंसान और एक अद्भुत रेसलर मानता हूं, जिनका करियर बेहद अच्छा रहा है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now