WWE दिग्गज ने Roman Reigns के दुश्मन के अहम सैगमेंट को लेकर उठाए सवाल, कमियां गिनाकर बताया किस तरह हुई गलती

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का सैगमेंट सभी को पसंद नहीं आया
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का सैगमेंट सभी को पसंद नहीं आया

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के माइकल कोल (Michael Cole) के साथ रॉ (Raw) में हुए सिटडाउन इंटरव्यू को लेकर रेसलिंग दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने अपने विचार रखे हैं। उन्होंने यह विचार अपनी पॉडकास्ट पर साझा किए हैं।

कोडी रोड्स की WWE WrestleMania XL से जुड़ी हुई स्टोरी पर बुली रे पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस स्टोरी में कई लोग शामिल हैं, जिनमें द रॉक, रोमन रेंस, और सैथ रॉलिंस प्रमुख हैं। Busted Open Radio पर इस Raw सैगमेंट को लेकर बुली ने कहा कि कोडी को कम से कम एक या दो आंसू गिराकर इसको और यादगार बना देना चाहिए था। उन्होंने रोमन रेंस के दुश्मन कोडी को लेकर कहा,

"ऐसा लगा जैसे वह रोए हैं और ऐसी आवाज लगी, जैसे वह रोए हैं। अगर आप रोने वाले हैं, तो रो लीजिए। रोने से फैंस और नजदीक आते हैं। मैं इमोशन से भरा हुआ हूं, मैं पुरुष हूं और मैं नेशनल टीवी पर इस बात के लिए रोने लगूं कि वह चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए क्या मायने रखता है। जब आप आंसू रोकते हैं, तो एक या दो बाहर आ जाते हैं। आपकी आंखें भर आती हैं, क्योंकि आप भावनाओं से भरे होते हैं और आपकी आंखें कुछ हद तक लाल हो जाती हैं क्योंकि आप आंसू रोकने की कोशिश कर रहे होते हैं। मुझे वह Raw में नहीं दिखाई दिया। मुझे लगता है कि कोडी थोड़ा भावुक हो गए थे।"
youtube-cover

WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स को बड़ा काम करना है

कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस WWE WrestleMania XL के पहले दिन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इसमें उन्हें द रॉक और रोमन रेंस से मुकाबला लड़ना है। इसको जीतना जरूरी होगा, ताकि द ब्लडलाइन दूसरे दिन के मेन इवेंट में होने वाले चैंपियनशिप मैच के दौरान कोई दखल ना दे।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स पिछले साल भी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। इस दौरान रोमन रेंस ने ब्लडलाइन की दखल से चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। रोड्स को इस साल हर संभव प्रयास करना होगा कि वह हर हाल में रोमन रेंस को हराकर अपनी स्टोरी को पूरा कर सकें। फैंस उन्हें ऐसा करते हुए देखना चाहते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications