WWE दिग्गज ने Brock Lesnar और 36 साल की फीमेल रेसलर के बीच इंटरजेंडर मैच कराने की उठाई मांग, दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई

Brock Lesnar: WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सामना करना बहुत मुश्किल होता है। उनके खिलाफ हमेशा रेसलर्स को दिक्कत होती है, लैसनर को चुनौती देना आसान काम नहीं है। खैर WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने अब एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। उनको लगता है कि 36 साल की रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के साथ लैसनर का मुकाबला बहुत ही शानदार होगा।

लैसनर और राउजी का MMA में करियर शानदार रहा हैं। WWE में भी अभी तक दोनों ने अच्छा काम किया। खासतौर पर ब्रॉक लैसनर ने रेसलिंग की दुनिया में भी बहुत नाम कमाया। लैसनर और राउजी के बीच मैच की बात पहले भी कई दिग्गज कह चुके हैं। अब टेडी लॉन्ग ने भी इस इंटरजेंडर मैच की बात कही।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने कहा,

ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी के बीच MMA स्टाइल में फाइट बहुत ही लाभदायक होगी। कंपनी को इससे फायदा मिलेगा। ये कोई बुरा आइडिया नहीं है। अब तो UFC और WWE साथ में काम कर रहे हैं। मेरे कहने का मतलब आप समझ रहे होंगे। ये बहुत पैसे वाला मुकाबला होगा। राउजी भी इसके लिए मना नहीं करेंगी। उन्हें पता है कि लैसनर के साथ कैसे काम किया जा सकता है।

youtube-cover

WWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर का होगा तगड़ा मैच

WWE WrestleMania 39 के बाद रोंडा राउजी एक्शन में नज़र नहीं आईंं। हालांकि ब्रॉक लैसनर का जलवा अभी भी बरकरार है। उन्होंने मेनिया के बाद पहली Raw में कोडी रोड्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। कोडी और लैसनर की राइवलरी अब शानदार चल रही है। कुछ ही दिन बाद Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों के बीच मुकाबला होगा। कोडी बहुत गुस्से में है लेकिन लैसनर का सामना करना उनके लिए आसान नहीं होगा। अगर वो ब्रॉक को हरा देते हैं तो आगे जाकर फायदा होगा। लैसनर को हराना उनके लिए आसान काम भी नहीं होगा। अब देखना होगा कि दोनों किस अंदाज में मैच को खत्म करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications