WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसने काफी संख्या में रेसलर्स को फेम दिलाया है। द रॉक (The Rock), जॉन सीना (John Cena), द अंडरटेकर (The Undertaker) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स की गिनती आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में की जाती है।
द रॉक और बतिस्ता (Batista) समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स ने WWE के बाद फिल्मी दुनिया में भी अपार सफलता हासिल की है। द रॉक की ही बात करें तो उन्होंने अभी तक 'द ममी रिटर्न्स' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी सबसे लोकप्रिय मूवी सीरीज में भी काम किया है। आज आलम ये है कि वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन चुके हैं।
ये बात आपको चौंका सकती है कि उनकी कुछ फिल्मों ने 1 बिलियन यूएस डॉलर्स से भी अधिक की कमाई की है। जब दुनिया में उनकी एक्टिंग के करोड़ों में फैंस हैं, तो भला आप कैसे उनकी मूवीज़ को मिस कर सकते हैं। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम द रॉक की उन 5 फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
#) WWE दिग्गज द रॉक की 'Fast Five'
'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की पांचवीं फिल्म 'Fast Five' साल 2011 में रिलीज़ हुई थी। जिसमें विन डीजल, द रॉक और पॉल वॉकर जैसे नामी एक्टर्स ने अभिनय किया था। इस फिल्म को IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है, वहीं 'Fast Five' ने दुनिया भर से 630 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी।
ये पहली बार था जब पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की किसी फिल्म में काम कर रहे थे। इस फिल्म में उन्होंने DSS एजेंट ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था। ये फिल्म इतनी शानदार रही कि इसे 9 अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, जिनमें शानदार म्यूजिक और जबरदस्त एक्शन के लिए भी फिल्म के किरदारों को सम्मानित किया गया था।
#) फाइटिंग विद माई फैमिली
फाइटिंग विद माई फैमिली साल 2019 में आई एक कॉमेडी-ड्रामा मूवी रही। इस फिल्म में अभिनय करने वाले केवल द रॉक ही अकेले पूर्व WWE सुपरस्टार नहीं थे बल्कि पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने भी काम किया था। इसे IMDB पर 7.1 की रेटिंग मिली हुई है और इसने 41 मिलियन यूएस डॉलर्स से भी अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म में द रॉक ने अपना ही किरदार निभाया था। चूंकि ये मूवी रेसलिंग पर आधारित है, इसलिए इसमें जॉन सीना भी एक छोटा सा किरदार निभाते हुए नजर आए थे।
#) फास्ट एंड फ्यूरियस 6
'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज का छठा पार्ट 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' साल 2013 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें वो उसी किरदार में नजर आए, जो उन्होंने 'फास्ट फाइव' में निभाया था। इस मूवी को IMDB पर 7.0 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 789 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' में रॉक (एजेंट हॉब्स), डॉम (विन डीजल) और उनके साथियों के साथ मिलकर विलन ड्राइवर्स को पकड़ने की कोशिश करते हैं।
जुमांजी: वेलकम टू द जंगल
जुमांजी: वेलकम टू द जंगल एक एडवेंचर फिल्म है, जो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें द रॉक ने डॉक्टर ब्रेवस्टोन का किरदार निभाया था और इस फिल्म में उन्होंने एरिक सोमर्स और स्कॉट रोज़नबर्ग जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया। इस मूवी को IMDB पर 6.9 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 961 मिलियन यूएस डॉलर्स की कमाई की थी। इसके अलावा इस मूवी में केविन हार्ट ने भी एंथनी के किरदार में रहकर फैंस का खूब मनोरंजन किया।
फ्यूरियस 7
'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज का सातवां पार्ट 'फ्यूरियस 7' साल 2015 में रिलीज़ हुआ था। द रॉक ने एक बार कहा था कि अगर इस फिल्म की शूटिंग यूनिवर्सल पिक्चर्स ने गर्मियों में शुरू कर दी होती तो हरक्यूलीस की शूटिंग के कारण उनके लिए 'फ्यूरियस 7' में काम करना मुश्किल हो जाता।
इस मूवी को IMDB पर 7.1 की रेटिंग मिली हुई है और इसने दुनिया भर से 1.5 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। ये इस सीरीज की पहली फिल्म भी रही जिसने कमाई के मामले में 1 बिलियन यूएस डॉलर्स के आंकड़े को पार किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
