The Rock Claimed Real Leader of Bloodline: WWE Bad Blood 2024 में द रॉक (The Rock) ने वापसी की और उन्हें देखकर सभी हैरान थे। ब्लडलाइन (Bloodline) में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव आया है और सोलो सिकोआ अब नए ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। इसी वजह से सभी के मन में सवाल है कि असली ट्राइबल चीफ आखिर कौन है। इसी बीच पूर्व Raw Talk होस्ट ने चौंकाने वाला दावा करते हुए द रॉक का नाम लिया है।
Busted Open पॉडकास्ट पर मैट कैंप ने एक बड़ी बात कही। फैंस को पता है कि रोमन रेंस ही ब्लडलाइन के शुरुआती लीडर हैं और अब इस ग्रुप को सोलो सिकोआ संभाल रहे हैं। इसी बीच पूर्व WWE Raw Talk होस्ट कैंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि द रॉक असल में ब्लडलाइन के मौजूदा लीडर हैं। वो इस ग्रुप को मुख्य रूप से चला रहे हैं। उन्होंने सोलो सिकोआ की एक वायरल वीडियो के बारे में बात की, जिसमें वो रॉक की वापसी पर कह रहे हैं कि यह प्लान का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा,
"क्या सोलो सिकोआ ने यह अचानक बोल दिया? क्या यह चीज़ पहले ही रिकॉर्ड होने वाली थी? भले ही यह कुछ भी हो लेकिन लोगों ने डॉट्स को कनेक्ट किया है और अंदाजा लगाया है कि फाइनल बॉस (द रॉक) इस समय ब्लडलाइन चला रहे होंगे। मुझे लगता है कि इस चीज़ का काफी हद तक सेंस बनता है।"
WWE दिग्गज द रॉक ने Bad Blood में कब वापसी की?
WWE Bad Blood 2024 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। अंत में जिमी उसो ने वापसी की और सोलो सिकोआ का ध्यान भटका दिया। इसी चीज़ का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैच के बाद भी बवाल हुआ और यहां रोमन रेंस-जिमी उसो ने कोडी रोड्स को ब्लडलाइन के अटैक से बचाया। अचानक द रॉक ने वापसी की और स्टेज एरिया पर आकर 1,2,3 काउंट किया। इसके बाद वो बैकस्टेज चले गए। यह देखकर फैंस समेत रिंग में मौजूद रोमन रेंस, जिमी उसो और कोडी रोड्स भी हैरान हो गए।