The Rock Named Highest Paid Actor: WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक और जॉन सीना (John Cena) का जलवा देखने को मिला। सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया। रॉक को उन्होंने अपनी आत्मा दे दी। खैर अब इन दोनोंं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आप जानते हैं कि रॉक और सीना हॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर हैं। पिछले साल इनके द्वारा की गई कमाई का भी खुलासा हो गया है, जिसमें द ग्रेट वन नंबर एक की पोजिशन पर हैं। दोनों के ऊपर खूब नोटों की बारिश हुई है।
मेंस चैंबर मैच में जॉन सीना ने इस बार खूब धमाल मचाया। वो इसे जीतने में भी सफल रहे। हालांकि, सैथ रॉलिंस की वजह से उन्हें बहुत फायदा मिला। मुकाबले के अंत में सीना और सीएम पंक बचे थे। रॉलिंस ने रिंग से बाहर जाने से पहले सीएम को स्टॉम्प लगा दिया था। इसका फायदा जॉन ने उठाया और पंक को सबमिशन में फंसा लिया। इसके बाद पंक फेडआउट हो गए और सीना ने मैच जीत लिया।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार द रॉक को साल 2024 में सबसे अधिक कमाई करने वाला एक्टर नामित किया गया है। कहा गया है कि रॉक ने करीब 88 मिलियन डॉलर की कमाई की है। जॉन सीना भी कमाई के मामले में 16वें नंबर पर हैं। उन्होंने 23 मिलियन अर्जित किए हैं। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों का औरा कितना बड़ा है।
WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने लिया हील टर्न
चैंबर मैच जीतने के बाद जॉन सीना ने जो किया उसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। सीना ने कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाया और उनकी हालत खराब कर दी। द रॉक भी उस दौरान वहां पर मौजूद थे। रॉक ने भी बेल्ट से कोडी के ऊपर हमला किया। सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया है। ये बहुत ही हैरान कर देने वाला पल था। WrestleMania 41 में अब कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी जबरदस्त होने वाली है। रोड्स की बादशाहत इस बार खत्म हो सकती है। वहीं जॉन कंपनी में 17वां टाइटल जीतकर इतिहास रच सकते हैं।