WWE दिग्गज The Rock ने शुरुआती रेसलिंग करियर को याद करते हुए दिया भावुक संदेश, सोशल मीडिया पर शेयर की जबरदस्त पोस्ट

WWE दिग्गज द रॉक ने अपने जीवन को लेकर की बात
WWE दिग्गज द रॉक ने अपने जीवन को लेकर की बात

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) आज बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था। 1996 में अपना प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू करने वाले रॉक ने इस बिजनेस से हॉलीवुड में बेहद आसानी से बदलाव कर लिया था। उन्होंने हाल में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बड़ी जानकारी साझा की।

द रॉक अपनी स्किनकेयर रूटीन 'पपटुई' को प्रमोट करने के लिए मेंफिस, टेनेसी आए हुए थे। वह टारगेट नाम के ब्रांड के स्टोर में मौजूद थे, जहां पर उन्होंने फैंस के साथ कुछ बेहद अच्छे पल बिताए। इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी शुरुआती कमाई को लेकर बात करते हुए भावुक मैसेज दिया और कहा,

"मैं बड़ा खुशनसीब हूं कि इतने सारे सालों में मेरे पास बड़ा अच्छा करियर रहा है। इस तरह की चीजें मुझे हमेशा ही भावुक कर देती हैं और मैं बेहद शुक्रगुजार हो जाता हूं। हम इस समय मेंफिस, टेनेसी के टारगेट में हैं। मैंने मेंफिस, टेनेसी में अपने करियर की शुरुआत की थी। मुझे उस समय प्रति मैच मात्र 40 डॉलर मिलते थे और मैं वैफल हाउस में खाना खाया करता था।"

WWE दिग्गज द रॉक WrestleMania XL में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे

51 वर्षीय द रॉक ने प्रोफेशनल रेसलिंग में बड़ा नाम बनाया है। वह इस साल होने वाले WrestleMania XL के दौरान मैच लड़कर बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। द रॉक से पहले यह कीर्तिमान सिर्फ द अंडरटेकर के पास है। जब यह घोषणा हुई थी कि द रॉक और रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की टैग टीम से मुकाबला करेंगे, तब ही यह स्पष्ट हो गया था कि वह इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लेंगे। वह चार अलग अलग दशकों के WrestleMania का हिस्सा बनने वाले दूसरे रेसलर बन जाएंगे।

अगर इस मैच में रोड्स और रॉलिंस को हार मिलती है, तो नाईट 2 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच में होने वाला चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा जाएगा। वहीं अगर अपने टैग टीम मैच में रोड्स और रॉलिंस जीत जाते हैं, तो ब्लडलाइन इस मैच में रिंगसाइड से बैन रहेगी। रोड्स के पास यह आखिरी मौका है, क्योंकि द रॉक पहले ही यह शर्त जोड़ चुके हैं कि अगर कोडी इस मैच में हार जाते हैं, तो उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए कभी मौका नहीं मिलेगा

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now