WWE दिग्गज The Rock के SmackDown में सैगमेंट पर आई बड़ी खबर, कंपनी द्वारा बनाए गए प्लान को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक के सैगमेंट को लेकर बड़ी खबर आई सामने
WWE दिग्गज द रॉक के सैगमेंट को लेकर बड़ी खबर आई सामने

The Rock: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में द रॉक (The Rock) का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। उनका कॉन्सर्ट काफी अच्छा रहा। उन्होंने सॉन्ग गाते हुए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की जमकर बेइज्जती की थी। इस सैगमेंट को लेकर अब एक बैकस्टेज रिपोर्ट सामने आ रही है। यहां से एक चौंकाने वाला खुलासा देखने को मिला है।

Ad

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में द रॉक के सैगमेंट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि रॉक का यह कॉन्सर्ट वाला सैगमेंट उम्मीद से ज्यादा लंबा रहा। इन सभी चीज़ों के बावजूद WWE पहले से ही चीज़ों के लिए तैयार था। उन्हें लगा था कि शायद रॉक का सैगमेंट समय से थोड़ा ऊपर जा सकता है।

ऑफिशियल्स पहले से चीज़ों के लिए तैयार थे। यह एक बड़ा कारण था, क्यों द रॉक का सैगमेंट शो की शुरुआत में बुक किया गया। रॉक को SmackDown की शुरुआत में बुक करने से फायदा यह हुआ कि सैगमेंट भले ही लंबा चला गया लेकिन WWE ने बाद में चीज़ों को बढ़िया तरह से कवर कर लिया। इसी के चलते शो एकदम सही समय पर खत्म हो गया।

WWE ने सही मायने में एक बढ़िया फैसला लिया क्योंकि द रॉक का सैगमेंट जबरदस्त रहा। अगर इसे अंत में जल्दबाजी में बुक किया जाता, तो शायद फैंस को इतना सफल प्रोमो और कॉन्सर्ट देखने को नहीं मिलता।

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने SmackDown में खुद को दिया नया निकनेम

WWE SmackDown के एपिसोड में कॉन्सर्ट सैगमेंट के दौरान ही द रॉक ने खुद को एक नया निकनेम दे दिया। फैंस उन्हें पीपल्स चैंपियन, ग्रेट वन और ब्रह्मा बुल के नाम से जानते हैं। ब्लू ब्रांड के शो में उन्होंने खुद को 'द फाइनल बॉस' के रूप में इंट्रोड्यूस किया। यह चीज़ सही मायने में रोचक है।

द रॉक का खुद को फाइनल बॉस बोलना इस बात के संकेत दे रहा है कि चीज़ों में उनका योगदान काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इससे यह भी पता चलता है कि आगे जाकर रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी देखने को मिल सकती है और इससे पता चल जाएगा कि आखिर दोनों में से कौन बेहतर है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications