The Undertaker Regrets About His Match With Roman Reigns: WWE में करीब तीन दशक तक द अंडरटेकर ने फैंस का मनोरंजन किया। कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। WrestleMania 33 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ टेकर को हार का सामना करना पड़ा था, जो उस समय उनके करियर का अंतिम मैच लग रहा था। ये ध्यान देने वाली बात है कि 23 मिनट के मैच में रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए टेकर काफी संघर्ष कर रहे थे। कई फैंस इस बात से निराश थे कि ये उनके करियर के अंतिम मैच लायक नहीं था। खैर इस पर अब खुद हॉल ऑफ फेमर ने टिप्पणी की है।
"Six Feet Under" के हालिया एपिसोड में अंडरटेकर ने कहा कि उन्हें अभी भी रोमन रेंस के साथ हुए मैच को लेकर पछतावा है। दिग्गज के अनुसार,
कुछ चीजें मुझे अभी भी परेशान करती हैं। ऐसा नहीं है कि मैं हार गया लेकिन बस मैं थोड़ी देर तक ही रुक पाया। मैं मैच में जितना देना चाहता था वो नहीं दे पाया। उस समय मेरा शरीर काम करना बंद कर रहा था। मुझे उस मुकाबले में बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। मुझे मुकाबले का पछतावा होता है। अगर 10 साल पहले रोमन के साथ मेरा मुकाबला हुआ होता तो मैं उन्हें हरा देता।
WWE WrestleMania XL में द अंडरटेकर ने की थी एंट्री
WrestleMania 34 में अंडरटेकर का मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ था। हालांंकि, दोनों के बीच सिर्फ पांच मिनट का ही मैच हो पाया था। इस वजह से फैंस थोड़ा गुस्से में नज़र आए थे। WrestleMania 36 में टेकर ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ा था, जो उनका अंतिम था। WrestleMania XL में इस साल भी अंडरटेकर का जलवा देखने को मिला था। नाईट 2 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में टेकर ने धमाल मचाया था। उन्होंने द रॉक को जबरदस्त चोकस्लैम देकर सभी को चौंका दिया। दिग्गज अब दोबारा रिंग में वापसी के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। वो कह चुके हैं कि अब उनका काम रिंग में खत्म हो गया है। बीच-बीच में जरूर वो कैमियो रोल निभाते हुए दिख सकते हैं।