The Undertaker on Retirement Reason: WWE रेसलर्स के लिए रिटायरमेंट लेना सबसे मुश्किल काम होता है। हाल में कार्लिटो (Carlito) ने अपनी रिटायरमेंट के प्लान को लेकर बयान दिया था। अब रेसलमेनिया (WrestleMania 36) के बाद रेसलिंग को अलविदा कहने वाले एक WWE दिग्गज ने अपने रिटायरमेंट का कारण बताते हुए दिल के राज खोल दिए हैं। उन्होंने बताया है कि आखिरकार किस कारण के चलते उन्होंने यह फैसला लिया, और इससे जूझते हुए उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के साथ बोनयार्ड मैच किया था। उसमें जीत मिलने के कुछ समय बाद आई The Last Ride डॉक्यूमेंट्री के अंत में दिग्गज ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब हाल में अपनी Six Feet Under पॉडकास्ट में टेकर ने बताया कि आखिरकार वह कौन सा कारण था, जिसके चलते उन्होंने अपना रेसलिंग करियर खत्म करने का फैसला लिया था। तीन दशक तक रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करने वाले टेकर ने बताया कि इस फैसले के चलते उनपर क्या बीत रही थी। द अंडरटेकर ने असली कारण बताते हुए कहा,
"मेरे दिमाग में, आंख में, मैं अब भी काम कर सकता था, लेकिन दिल के मुताबिक, मैं जाना चाहता था। मुझे मालूम था कि मैं खत्म हो चुका हूं और मेरे अंदर गैस खत्म हो चुकी है। मुझे यह बात मानने में वक्त लगा, हालांकि मुझे मालूम था कि मैं सही काम कर रहा हूं। इसके बावजूद एक बड़ा खालीपन था। मैं सोचता था कि अब क्या करूं? मुझे नहीं मालूम कि मैं कोच करना चाहता था। मुझे नहीं मालूम कि मैं यह करना चाहता था। मैंने तीस से ज्यादा सालों तक यही जाना है।"
आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 30 में द अंडरटेकर की प्रीमियम लाइव इवेंट में कभी ना हारने वाली स्ट्रीक खत्म हुई थी
द अंडरटेकर WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर से मुकाबला कर रहे थे। इस मैच के दौरान टेकर की WrestleMania में कभी ना हारने वाली स्ट्रीक खत्म हो गई थी। यह वही जगह है जहां पर WrestleMania 42 होने वाला है। टेकर की हार के बाद दुनियाभर के रेसलिंग फैंस को विश्वास नहीं हुआ था। यहां तक कि मौजूदा WWE सुपरस्टार रॉक्सेन परेज़ का दिल इस घटना से टूट गया था।